जानिए कौन हैं देश के नए आर्मी चीफ मनोज मुकंद नरवणे

मनोज मुकुंद नरवणे देश के 28वें आर्मी चीफ बन गए हैं. मंगलवार को जनरल बिपिन रावत के रिटाटर होने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कार्यभार संभाल लिया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Manoj Mukund Naravane

देश के 28वें थनसेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

मनोज मुकुंद नरवणे देश के 28वें आर्मी चीफ बन गए हैं. मंगलवार को जनरल बिपिन रावत के रिटाटर होने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कार्यभार संभाल लिया. थलसेनाध्यक्ष का पद संभालने से पहले जनरल नरवणे उप-सेना प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) की जिम्मेदारी निभा रहे थे. उप-सेना प्रमुख बनने से पहले वे पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे जो चीन से लगने वाली करीब 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की निगहेबानी करती है.

Advertisment

मनोज नरवणे 37 वर्षो की सेवा में जम्मू और कश्मीर सहित पूर्वोत्तर में अहम पदों पर रहे हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान संभाली. इसके अलावा उन्होंने पूर्वी मोर्चे पर इन्फैंट्री ब्रिगेड का नेतृत्व किया. श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का भी वह हिस्सा थे. मनोज नरवणे नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के छात्र भी रह चुके है. जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में कमीशन हुए. जनरल को नरवणे सेना मेडल, VSM और AVSM से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने कोलकाता स्थित ईस्टर्न आर्मी कमांड की कमान संभाली.

Source : Kuldeep Singh

Army Chief Manoj Mukund Naravane Bipin Rawat
      
Advertisment