logo-image

स्कूलों में कौन दे रहा है कट्टरपंथ की ट्रेनिंग? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के एक धार्मिक स्कूल के 13 छात्रों के आतंकी समूहों में शामिल होने की जानकारी जांच एजेंसियों को मिली है. शोपियां का धार्मिक स्कूल आतंकी पैदा कर रहा है. इसी आतंक की नर्सरी' से सज्जाद भट्ट भी निकला था.

Updated on: 13 Oct 2020, 09:25 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के एक धार्मिक स्कूल के 13 छात्रों के आतंकी समूहों में शामिल होने की जानकारी जांच एजेंसियों को मिली है. शोपियां का धार्मिक स्कूल आतंकी पैदा कर रहा है. इसी आतंक की नर्सरी' से सज्जाद भट्ट भी निकला था, जो फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में आरोपी था. सज्जाद भट्ट समेत स्कूल के 13 छात्र आतंकी कुनबे में शामिल हैं. स्कूलों में कौन दे रहा है कट्टरपंथ की ट्रेनिंग? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • फारुक पर एफआईआर करके दिखाए बीजेपी- वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
    मुझे नहीं पता कि ये लोग कौन हैं जो घाटी में बच्चों को हथियार दे रहे हैंः वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक   
  • लेकिन आपको कैसे पता चल जाता है कहां पर बच्चों को हथियार दे रहे हैंः  वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
    आप डीबेट कर रहे हैं कि कश्मीर के बच्चे किताब छोड़कर हथियार उठा रहे हैं तो ये आपकी कमजोरी है नाः वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
    फारुक अब्दल्ला को भाजपा जेल में क्यों नहीं डाल रही है आखिर सरकार आप लोगों की हैः  वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
    खाते भारत का हैं, गाते चीन का हैं- संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ये प्रवक्ता पहले पूछते थे कि हिम्मत है तो ऑर्टिकिल 370 हटा के दिखाओः संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
    मैं इन लोगों से डरता हूं ये आतंकवादी हैं कभी भी मेरी जान ले सकता है मैं इनसे डिबेट नहीं करना चाहूंगाः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता  
    आज से कुछ महीनों पहले एक और भाई बाबर काजमी आते थे जो इसी तरह से चिल्लाते थेः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
    मुझे हिलेरी क्लिंटन की वो बात याद आती है जिसमें वो कहती थीं कि जब आंगन में आप सांप पालेंगे तो जहर झेलना ही पड़ेगाः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
    ये ही वो फारूक अब्दुल्ला थे जो कहते थे कि मोदी जी हजार जन्म भी ले लेंगे तो भी ऑर्टिकल 370 नहीं हटा पाएंगेः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
    बीजेपी के चीन के साथ रिश्ते हैं-माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक  
    मैं उस आतंक की भी निंदा करता हूं जिसने हिन्दू-मुस्लिम के भाईचारे को लेकर तनिष्क का विज्ञापन बंद करवा दियाः माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक  
    ये जो भाजपा की सरकार है इन्होंने 4 हजार करोड़ रुपये की मूर्ति के लिए चीन को दिए: माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक  
    इनका नाजायज रिश्ता है चीन के साथ हम तो लानत भेजते हैं उस चाइना कोः माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक  
    मैं संविधान का पूरा सम्मान करता हूं और ये चाहूंगा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोई संविधान का सम्मान करेः मनीष शर्मा, जबलपुर, दर्शक
    जो भी हमारे देश के संविधान के खिलाफ बयानबाजी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिएः मनीष शर्मा, दर्शक
    हमार देश की खुफिया एजेंसियां भी इसके पीछे जिम्मेदार हैं जो कि ये नहीं पता कर पा रही हैं कि जम्मू के बच्चों को किताब की जगह बंदूकें कौन दे रहा हैः मनीष शर्मा, दर्शक
    घाटी से कश्मीरी पंडितों को निकाला गया था- सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
    फारूक अब्दुल्ला के पास जुर्मों की एक पूरी लिस्ट है ये पुश्तैनी चीफ मिनिस्टर बनने के बाद ढिठाई पर उतर आया हैः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • इसके मुख्यमंत्री रहते समय ही हम लोगों को कश्मीर से निकाला गया आतंकियों को छुड़ाया था इसनेः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
    अभी पिछले महीने 19 सितंबर को इसने पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की थीः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
    इनका चीन प्रेम पुश्तैनी चला आ रहा है ये कभी चीन तो कभी पाकिस्तान और शैतान के साथ भी भारत को तबाह करने के लिए साजिशें रचता हैः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
    मैं तो पहले से ही कह रहा था कि कश्मीरी स्कूलों में बच्चों को जिहाद के लिए तैयार किया जाता हैः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
    बुरहान वानी के पिता भी प्राइमरी स्कूल का टीचर था अगर वो अपने बच्चों को आतंकी नहीं बनने देताः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • आतंकवाद हमारे देश में कोरोना से भी खतरनाक है ये खत्म होना चाहिएः प्रज्ञा जैन, महेश्वर (खरगोन), दर्शक
    प्रधानमंत्री मोदी जी ने आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाया हैः प्रज्ञा जैन, महेश्वर (खरगोन), दर्शक
    हमें उम्मीद है कि मोदी जी आगे भी ऐसे कदम उठाएंगे जिससे देश में आतंक का खात्मा हो सकेः  प्रज्ञा, दर्शक
    इतिहास में कश्मीर भारत की गंगा है- सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता  
    इस तरह के लोग जो भारत के होते हुए भी अपने आपको अलग समझते हैं उनके साथ मेरी संवेदनाए हैंः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता  
    हमारे वो कश्मीरी भाई बहन जो भटके हुए हैं, वहां के बहुत सारे कश्मीरी भाइयों ने भारतीय फौजों में नौकरी के लिए आवेदन किया हैः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता  
    कश्मीर का एक इतिहास है वो भारत की गंगा है ये अलगाववादी लोग हमारे कुछ स्टेट्स को देश से अलग करना चाहते हैंः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता  
    हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए और ऐसे लोगों से अपने देश को बचाना चाहिएः सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
    स्कूल या मदरसे की कोई गलती नहीं है -मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA 
    अगर कोई ऐसा मदरसा कश्मीर में है जहां छात्रों के पास किताबों की जगह बंदूकें निकल रही हैं तो हमारी एजेंसियां क्या कर रही हैं उन पर भी सवाल उठना चाहिएः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA 
    हर एक मदरसा या शिक्षण संस्थान अच्छी शिक्षा के लिए होता है लेकिन अगर को वहां का छात्र आतंकी बन जाए तो उसमें मदरसे का कोई दोष नहीं होता हैः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA 
    13 छात्र आतंकी संगठन में शामिल हुए-आरपी सिंह, प्रवक्ता, भाजपा
    सबसे पहले इस संस्था के बारे में जानकारी निकालनी चाहिए सब कुछ सामने आ जाएगाः आरपी सिंह, प्रवक्ता, भाजपा
    13 आतंकी एक ही मदरसे से निकले और अलग-अलग आतंकी संगठनों को ज्वाइन कियाः आरपी सिंह, प्रवक्ता, भाजपा
    अभी हाल में कश्मीर के 9 बच्चे आईएस बने कभी इनका नाम भी इन लोगों ने चर्चा में लियाः आरपी सिंह, प्रवक्ता, भाजपा
    इन लोगों ने कहा कि हम बच्चों को धर्म की शिक्षा देंगे जिसके बाद ये सब बातें सामने आई इन लोगों की संस्थाओं की कभी ऑडिट की गयी क्याः आरपी सिंह
    बिन पेंदी का लोटा है फारूक अब्दुल्ला - फिरोज अहमद बख्त
    जब मोदी जी पावर में आए थे साल 2014 में, जब कश्मीर में एक सैलाब आया था तब मोदी जी ने पूरी फोर्स राहत और बचाव के लिए लगा दी थीः फिरोज अहमद बख्त
    इन लोगों को मोदी जी का शुक्रिया अदा करना चाहिए था : फिरोज अहमद बख्त
    तुम्हारा नेता फारूक अब्दुल्ला बेपेंदी का लोटा है और मौका देखकर पाला बदलता हैः फिरोज अहमद बख्त
  • कश्मीर के मदरसे से हथियार मिलने के बाद देश की जनता रोष में हैः आनंद, दर्शक
    अब देश में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी अब हर एक देशवासी जागरुक हैः आनंद, दर्शक