कौन कर रहा है शाहीन बाग प्रदर्शन की फंडिंग? दिल्‍ली हाई कोर्ट ने केंद्र-दिल्‍ली सरकार को जारी किया नोटिस

याचिकाकर्ता ने शाहीन बाग समेत 8 जगहों पर प्रदर्शन किए जाने, इनकी फंडिंग की जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की थी.

याचिकाकर्ता ने शाहीन बाग समेत 8 जगहों पर प्रदर्शन किए जाने, इनकी फंडिंग की जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Delhi High Court, Delhi Violence

कौन कर रहा शाहीन बाग प्रदर्शन की फंडिंग? केंद्र-दिल्‍ली सरकार को नोटिस( Photo Credit : Twitter)

दिल्‍ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में आज शुक्रवार को हिंसा से जुड़ी कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अदालत ने केंद्र सरकार और दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया. याचिकाकर्ता ने शाहीन बाग समेत 8 जगहों पर प्रदर्शन किए जाने, इनकी फंडिंग की जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में मुकदमा दायर करने की मांग को लेकर भी दिल्‍ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया.

Advertisment

याचिकाकर्ता अजय गौतम ने दिल्‍ली में हिंसा (Delhi Violence) के पीछे धरना प्रदर्शनों को जिम्‍मेदार बताते हुए दिल्‍ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. चीफ जस्टिस डीएन पटेल के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली हाई कोर्ट की बेंच ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 30 अप्रैल तक जवाब तलब किया है.

यह भी पढ़ें : एसएन श्रीवास्‍तव होंगे दिल्‍ली पुलिस के नए कमिश्‍नर, अमूल्‍य पटनायक की जगह लेंगे

सोनिया-राहुल गांधी के मामले में भी नोटिस
दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, वारिस पठान द्वारा दिए गए बयानों पर भी सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता का आरोप है कि इन नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर लोगों को उकसाने का काम किया. इस मामले में भी हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस, केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस दिया है. मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी. याचिका में सोनिया गांधी के उस बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्‍होंने कहा था, 'मोदी सरकार के खिलाफ हमें सड़कों पर आना होगा.' वहीं, वारिस पठान के 15 करोड़ वाले बयान का भी याचिका में जिक्र किया गया है.

यह भी पढ़ें : दंगाइयों ने अंकित शर्मा पर चाकू से किए 400 वार, सिर्फ इसलिए...

हर्ष मंदर, स्‍वरा भास्‍कर के खिलाफ NIA जांच की मांग
दिल्‍ली हाई कोर्ट में इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, हर्ष मंदर के खिलाफ NIA जांच की भी मांग की गई. नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी के मसले पर दोनों के खिलाफ भड़काऊ ट्वीट करने का आरोप है. हाई कोर्ट ने इस मामले में भी दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया गया है. इस मामले की भी सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.

Source : News Nation Bureau

delhi-police delhi-violence Delhi High Court NIA Provocative Speech
      
Advertisment