New Update
Advertisment
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में है. देश के टॉप डॉक्टर्स के साथ PM नरेंद्र मोदी ने चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मौजूदा हालात की समीक्षा की गई है. कोरोना की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया कि अब 18 साल से ऊपर वालों को एक मई से वैक्सीन लगेगी. कोरोना से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कसी है. रेलवे ने आइजोलेशन कोच तैयार किए हैं. राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए प्लान बनाया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की हालात पर कड़ी नजर है. रक्षा मंत्री ने लखनऊ 5 हजार लीटर के जम्बो सिलेंडर भेजे हैं. DRDO की मदद से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. कोरोना पर राजनीति कौन कर रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- ये दुख की बात है कि आज हमारे सामने इतनी बड़ी महामारी खड़ी है : मनोज गैरोला, Editor-In-Chief, News Nation
- एक्सपर्टों ने बताया था कि फरवरी में कोरोना खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ : मनोज गैरोला, Editor-In-Chief, News Nation
- हमें किसी को नहीं मालूम है कि ये महामारी किस ओर जाएगी : मनोज गैरोला, Editor-In-Chief, News Nation
- इस महामारी से निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए : मनोज गैरोला, Editor-In-Chief, News Nation
- केंद्र और राज्य सरकारों को मिलजुल कर काम करना चाहिए : मनोज गैरोला, Editor-In-Chief, News Nation
- अगर इन्हें फरवरी में कोरोना के बारे में पता था तो उस समय ये सवाल क्यों नहीं उठाए : मनोज गैरोला, Editor-In-Chief, News Nation
- मनमोहन सिंह ने आज क्यों चिट्ठी लिखी है, उन्हें तो फरवरी में चिट्ठी लिखनी चाहिए थी : मनोज गैरोला, Editor-In-Chief, News Nation
- भारत सरकार ने समय रहते हुए आक्सीजन पर काम नहीं किया : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना को लेकर प्रेसवार्ता भी की थी : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- समय रहते हुए हमारी वैक्सीन को रैंडम नहीं किया गया : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- कांग्रेसशासित राज्यों में कोरोना के केस सबसे ज्यादा हैं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- पंजाब और छत्तीसगढ़ में लाशों को कीड़े पढ़ जा रहे हैं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस हताश और कुंडित है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- यहीं राहुल गांधी कहे थे कि को-वैक्सीन जान के लिए खतरा है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- आप को-वैक्सीन के बारे में दुष्प्रचार करते हो : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
- कोरोना वायरस का ये चौथा वेब है : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
- सीएम केजरीवाल कोरोना को लेकर एक दिन दो बार मीटिंग कर रहे हैं : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
- आज दिल्ली के अस्पतालों में बेड दिखने लगे हैं : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
- हम रोज दो से ढाई हजार बेड की संख्या बढ़ा रहे हैं : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
- जनता, केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना पड़ेगा : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
- विपक्ष के साथ केंद्र सरकार में भी कमियां रही हैं : डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
- केंद्र सरकार का ज्यादा फ्लेरियर रहा है : डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
- जब अनलॉक हुआ, तब जनता ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया है : डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
- कोरोना से निपटने के लिए अच्छी प्लानिंग की जरूरत है : डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
- सरकार को लॉगटाइम प्लानिंग बनाना चाहिए : डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
- केंद्र और सरकार को मिलकर काम करना चाहिए, तभी जनता का भला होगा : डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
- अगर मेरे अकेले वैक्सीन लगाने से जनता का पला हो तो मैं लगवा लूंगा : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
- बीजेपी की ऐसी व्यवस्था है कि कोरोना की जगह कुत्तों की वैक्सीन लगा दी जा रही है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
- सपा ने सिस्टम पर सवाल उठाया था : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
- अगर जनता को सही समय पर इलाज मिल जाता तो आज इतनी मौतें नहीं होती : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
- को-वैक्सीन का जब थर्ड ट्रायल का रिजल्ट नहीं आया था, तब सवाल उठाया गया था : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- शामली में एक महिला को कोरोना की जगह कुत्ते की वैक्सीन लगी थी, तब उस फार्मासिस्ट को सस्पेंड किया गया था : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पीएम मोदी ने पिछले 6 माह में 62 रैलियां की थी : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- आम जनता को कोई इलाज नहीं मिल रहा है : पूर्वा गुप्ता, भोपाल, दर्शक
- कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की गलती है : देवराज आहुजा, दिल्ली, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment