logo-image

उत्तर से दक्षिण तक 'अहसान फरामोश' कौन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

साल 2021 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल शामिल है. केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार कई बार सूबे का दौरा कर चुके हैं.

Updated on: 24 Feb 2021, 09:23 PM

नई दिल्ली:

साल 2021 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल शामिल है. केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार कई बार सूबे का दौरा कर चुके हैं. त्रिवेंद्रम में राहुल गांधी के एक बयान से सियासत गर्म हो गई है. विपक्षी नेताओं ने इस बयान पर राहुल गांधी को घेर लिया है. अब तो राहुल इस बयान के चलते अपने घर में भी घिर गए हैं. उनका ये बयान कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बनता हुआ दिखाई दे रहा है. उत्तर से दक्षिण का 'बंटवारा' किसकी सोच? राहुल के बयान से 'अमेठी' भी हैरान, बंटवारे की राजनीति का नया बवंडर क्या? वोट के लिए उत्तर-दक्षिण पर चोट क्यों? उत्तर से दक्षिण तक 'अहसान फरामोश' कौन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • पूत कपूत तो का धन संचय, पूत कपूत तो का धन संचयः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद,  BJP 
  • राहुल जी को न तो उत्तर से वास्ता है और न ही दक्षिण से : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद,  BJP
  • बीजेपी के प्रवक्ता राहुल के बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैंः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आप क्यों नहीं देश की बात करते, डीजल, पेट्रोल की महंगाई पर क्यों बात नहीं करते हैंः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर देश में डेढ़ लाख लोगों की मौत कोरोना से हो गई और सरकार उसे हैंडल नहीं कर पाई तो इसमें सरकार का दोष हैः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी जर्सी गाय का मुद्दा लेकर आएगी, चुनावों में वो मनमोहन सिंह पर अभद्र टिप्पणी करेगी : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • केरल के अंदर वो मुद्दे नहीं हैं जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में हैः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आपने जिस सतही की बात कही मुझे तो समझ में ही नहीं आयाः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • लव जिहाद ये शब्द बीजेपी का दिया हुआ नहीं है बल्कि ये शब्द केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन का दिया हुआ हैः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP
  • केरला में एमएसपी फ्रूट और वेजीटेबल्स पर ही मिलता हैः तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आज मोदी जी ने सेंचुरी मारा, मोदी जी ने स्टेडियम अपने नाम नहीं किया ये मुद्दा क्यों नहीं हैः तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • राहुल गांधी ने कहा कि नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया की राजनीति अलग हैः तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • मुझे अफसोस तब होता है कि राहुल गांधी की बात करते-करते तहसीन पूनावाला अपना बयान भूल जाते हैंः डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU
  • भला केरल से आने में गुजरात रास्ते में कब आ जाता है मैंने भी भूगोल पढ़ा हैः डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU
  • ये राहुल गांधी इफेक्ट हैः डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU
  • चरण सिंह साहब ने बीजेपी की सांप्रदायिकता पर पेट्रोल की महंगाई पर देश के अन्य मुद्दों पर लेकिन राहुल गांधी पर जवाब नहीं दियाः डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU
  • चरण सिंह साहब ने बीजेपी की सांप्रदायिकता, पेट्रोल की महंगाई, देश के अन्य मुद्दों पर लेकिन लेकिन राहुल गांधी पर जवाब नहीं दियाः डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU
  • आप लोग आखिर क्यों इन लोगों का समय खराब करते हैंः डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU
  • ऐसी कोई बात नहीं है राहुल बहुत अच्छे होते हैंः  राहुल गुप्ता गोरखपुर, दर्शक
  • स्मृति ईरानी जी जरा अपने गिरेबांन में झांक कर देखें लगातार महंगाई बढ़ रही है क्राइम बढ़ रहा हैः  राहुल गुप्ता गोरखपुर, दर्शक
  • पहले तो स्मृति जी विपक्ष में रहते हुए कई मुद्दों पर नेताओं को चूड़ियां भेजती थीं आज क्यों नहीं भेज रही हैंः  राहुल गुप्ता गोरखपुर, दर्शक
  • केरल में फ्रूट और वेजीटेबल पर एमएसपी है तो फिर पंजाब में क्यों नहीं हैः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद
  • केरल में राहुल गांधी ने वायनाड ही क्यों चुना चुनाव लड़ने के लिएः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद
  • अगर राहुल गांधी ऊट पटांग बातें करेंगे तो चर्चा होगी ही नाः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 
  • राहुल जी ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक उत्तर भारत के लोग समझदार नहीं हैः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • उत्तर भारत के वोटर सतही बात करते हैं राहुल गांधी ये कहकर क्या साबित करना चाहते हैंः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • आप कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा जी को समझाइए उनके बयान का मतलबः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • राहुल जी तो अजीबो-गरीब स्थिति में हैंः अमित शुक्ला, जबलपुर, दर्शक
  • राहुल जी तो जब बोर होते हैं तो आईलैंड चले जाते हैं, जब वहां बोर होते हैं तो फिर थाईलैंड चले जाते हैंः अमित शुक्ला, जबलपुर, दर्शक
  • ये भस्मासुर बन चुके हैं देश के लिए तो बने ही हैं अपनी पार्टी के लिए भी बन चुके हैंः अमित शुक्ला, जबलपुर, दर्शक
  • आखिर जब उत्तर भारत के वोटर सतही हैं तो इनके परिवार को लगातार कैसे सत्ता में भेजते रहे हैंः अमित शुक्ला, जबलपुर, दर्शक
  • राहुल गांधी जी कब से किसी की समझदारी मापने लगे और समझदारी नापने लगे ये काम कब से शुरू कर दियाः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • समझदारी को लेकर राहुल गांधी का रिश्ता थोड़ा कच्चा पक्का हैः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • अगर राहुल गांधी जी समझदारी जैसे मुद्दे से दूर रहें तो फिर उनके और उनकी पार्टी के लिए बेहतर रहेगाः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • ये उत्तर भारत वही जगह है जहां से राहुल जी के दादा परदादा पिता दादी सब जीतकर संसद पहुंचते थेः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • साउथ की जीडीपी नॉर्थ इंडिया की तुलना में बहुत बेहतर हैः तनवीर अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • हम एक रुपये देते हैं तो हमको 30 पैसे मिलते हैं उत्तर प्रदेश अगर एक रुपये देता है तो उसे एक रुपया बीस पैसा मिलता हैः तनवीर अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • अगर बीमारू राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश है, ये सब नॉर्थ इंडिया से है : तनवीर अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • आपकी बहस का मुद्दा राहुल गांधी नहीं होना चाहिए जो कि एक फेल लीडर हैं : तनवीर अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • एक बात तो आपको माननी पड़ेगी कि बीजेपी बहुत होशियार हैः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, एसपी 
  • वो लड़ाना जानती है जैसे कांग्रेस प्रवक्ता और तनवीर भाई को लड़ा दिया हैः अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, एसपी
  • राहुल जी उत्तर भारत और दक्षिण भारत के लोगों को जो बांटना चाहते हैं इस तरह के बयान से उनके उत्तर भारत के वोटर निराश होंगेः  गजेंद्र त्रिपाठी, दर्शक
  • राहुल गांधी को ऐसे बयानों से बचना चाहिएः गजेंद्र त्रिपाठी, दर्शक