logo-image

370 के नाम पर देशविरोधी हरकतें किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

जम्मू-कश्मीर में गुपकार का एकमात्र एजेंडा आर्टिकल 370 को बहाल करना है. इसे लेकर बीजेपी गुपकार पर लगातार हमला कर रही. महबूबा देशविरोधी बात कर रही हैं. 370 के नाम पर देशविरोधी हरकतें किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas.

Updated on: 16 Nov 2020, 09:24 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर में गुपकार का एकमात्र एजेंडा आर्टिकल 370 को बहाल करना है. इसे लेकर बीजेपी गुपकार पर लगातार हमला कर रही है. गुपकार और पाकिस्तान की सोच बिल्कुल एक है. गुपकार नहीं ये गुप्तचर गठबंधन है. गुपकार गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है. PDP-NC के साथ सोनिया-राहुल की सांठगांठ है. क्या कांग्रेस 370 बहाल करने की गुपकार की मांग से सहमत है? फारूक अब्दुल्ला चीन की मदद से 370 वापस लाना चाहते हैं. महबूबा देशविरोधी बात कर रही हैं. 370 के नाम पर देशविरोधी हरकतें किसकी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • जिस परिवार ने एक किडनैपिंग का ड्रामा खेलकर आतंकवादियों को छुड़ाया था उसके लिए क्या कह सकते हैंः प्रो. कपिल कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
  • ब्रिगेडियर उस्मानी के बारे में इन लोगों ने कभी नहीं बात की है क्योंकि ये हर तरीके से जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग चाहते हैंः प्रो. कपिल कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
  • इन चार परिवारों ने कश्मीर को कैसे लूटा ये बातें भी सामने आ रही हैंः प्रो. कपिल कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
  • एक शिक्षक की कितनी आमदनी होती है कि वो लंदन में विला खरीद लेः प्रो. कपिल कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
  • कश्मीर से जब कश्मीरी पंडितों को निर्वासित किया गया उनकी महिलाओं से रेप किया गया तो वहां के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी संलिप्त थेः प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कश्मीरी पंडितों को पलायन से रोकने के लिए क्या किसी स्थानीय राजनीतिक दल ने सक्रियता दिखाई थीः प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या मस्जिदों से ऐलान नहीं किए गए थे, क्या मस्जिदों का दुरुपयोग नहीं किया गयाः प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जिन्हें राजनीतिक विरोध करना है करे, मेरा कहना है कि महबूबा कहती हैं कि युवा बंदूक न उठाएं तो वो क्या करेंगेः कर्नल टीपी त्यागी (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • ये लोग 370 के हटने से पहले कहते थे ये पीओके हिन्दुस्तान के बाप का नहीं हैः कर्नल टीपी त्यागी (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • ये वही लोग हैं जो पत्थर बाजों को कहते थे कि ये मासूम बच्चे हैंः कर्नल टीपी त्यागी (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • गुपकार गैंग की हरकतों को देखकर सरकार को देशद्रोह का मुकदमा लगाना चाहिएः रौशन कुमार, दर्शक
  • अदालत जो फैसला देगी उसी के मुताबिक हम इस पर चर्चा करेंगेः रौशन कुमार, दर्शक
  • जिस हिसाब से कांग्रेस अपनी मंशा को जाहिर नहीं कर पा रही है हमें नहीं लगता कि ऐसा कर पाएगीः कमल लोहिया, दिल्ली, दर्शक
  • कांग्रेस आम जनता को गुमराह कर रही है वो खुल कर बताए कि क्या वो 370 की वापसी चाहती हैः कमल लोहिया, दिल्ली, दर्शक
  • जिस तरह से ऑर्टिकल 370 हटाई गई वो गलत तरीका थाः तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक   
  • जो मामला सुप्रीम कोर्ट के अंदर चल रहा है उस पर कोई कैसे कुछ कह सकता हैः तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • ऑर्टिकल 370 वापस आने का कोई चांस नहीं है : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस गुपकार रैली के पीछे खड़ी है ये जनता को गुमराह कर सकती है लेकिन ऑर्टिकल 370 की वापसी नहीं कर सकतीः  डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस डबल गेम खेल रही है :  डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने 2019 के अपने चुनावी घोषणापत्र में लिखित दिया था कि वो ऑर्टिकल 370 को बचाने की कोशिश करेंगेः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • कांग्रेस ने वहां के नेताओं से साठगांठ कर रखी है ताकि वो इसे बचा सकेंः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • कांग्रेस और महबूबा मुफ्ती का गठबंधन पहले से ही अघोषित रूप से था जिस पर आज दस्तखत हुए हैंः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • इन नेताओं के बारे में पता करना पड़ता है कि ये पीडीपी में हैं, एनसी में हैं या फिर कांग्रेस में हैंः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • अगर कोई ऑर्टिकल-370 की बात करता है तो आप देशद्रोही क्यों मानने लगते हैंः नासिर शेख, नेता, PDP
  • ऑर्टिकल 370 हमें न तो चीन ने दिया था और न ही पाकिस्तान ने दिया था ये हमें भारत सरकार ने दिया थाः नासिर शेख, नेता, PDP
  • अगर धारा-370 खत्म हुई तो आप इसके बारे में कश्मीर के लोगों से पूछे क्या वो खुश हैं इससेः नासिर शेख, नेता, PDP
  • आर्टिकल 370 को हटाकर सरकार ने 70 साल पुरानी गलती को ठीक किया हैः  ले.जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ 
  • एक देश में दो संविधान कैसे हो सकता है एक देश में दो झंडे कैसे हो सकते हैंः ले. जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ 
  • आर्टिकल 370 पर एक ऐसा फैसला हुआ है जिसका वापस हो पाना असंभव हैः ले. जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ 
  • अगर आर्टिकल 370 विकास का प्रतीक था तो एक साल में कौन सा विकास हो गया जम्मू-कश्मीर मेंः सरफराज वानी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप लोग गुपकार गैंग कहकर क्यों संबोधित करते हैं क्या ये कोई क्रिमिनल्स हैंः सरफराज वानी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जिस धारा की आप बात कर रहे हैं उसके अंदर भी अगर आपको कोई आपत्ति हो अपने संविधान को लेकर तो डिसेंट और सैडिशन दो अलग-अलग बातें हैंः सरफराज वानी
  • अभी तक हम जो देखते आए हैं जैसे मीर साहब ने बताया कि अभी तक जो गुपकार गैंग की मीटिंग हुई है उसमें ये भी मौजूद रहे हैंः तरुण उप्पल, जम्मू, दर्शक
  • मेरे हिसाब से कांग्रेस को ये क्लीयर कर देना चाहिए कि वो गुपकार गैंग के साथ हैं या नहीं हैः तरुण उप्पल, जम्मू, दर्शक
  • गुपकार भी एक स्थानीय राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरना चाहती हैः तरुण, दर्शक