logo-image

मानवाधिकारों को राजनीतिक रंग देकर किसने पहुंचाया नुकसान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के 28वें स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने कई मौके पर विश्व का मार्गदर्शन किया है. खासकर मानव अधिकार के लिए पूरी दुनिया को प्रेरित किया है.

Updated on: 12 Oct 2021, 09:20 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के 28वें स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने कई मौके पर विश्व का मार्गदर्शन किया है. खासकर मानव अधिकार के लिए पूरी दुनिया को प्रेरित किया है. एक ऐसे समय में जब पूरी दुनिया विश्व युद्ध की हिंसा में झुलस रही थी, भारत ने पूरे विश्व को ‘अधिकार और अहिंसा’ का मार्ग सुझाया. हमारे बापू को देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों के प्रतीक के रूप में देखता है. कभी आतंकी से हमदर्दी..कभी विक्टिम कार्ड, मानवाधिकार पर कैसे चला राजनीति का एजेंडा? 'लखीमपुर' पर हुंकार तो हनुमानगढ़ में खामोशी क्यों? 'सिलेक्टिव अप्रोच' पर PM मोदी की दो टूक, सियासी नफा-नुकसान..मानवाधिकार पर घमासान! मानवाधिकारों को राजनीतिक रंग देकर किसने पहुंचाया नुकसान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • मानवाधिकारों को राजनीतिक चश्मे से देखना एकदम गलत है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीएम मोदी ने 11 करोड़ से शौचालय बनवाए हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मोदी के आने के बाद अमेठी में पब्लिक टॉयलेट खुले हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आज एक गर्भवती महिला को 26 हफ्ते की मेटरनिटी लिव भी मिलती है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • BJP ने देशहित में काम किया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने मुद्दों पर सिर्फ राजनीति की : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मानवाधिकार हनन पर पीएम ने बिल्कुल सही कहा : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विश्व में सबसे फूड सिक्योरिटी प्रोग्राम पीएम मोदी ने शुरू किया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राजनीति करना विपक्ष का काम : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • लखीमपुर मामले में राजनीति कर रही कांग्रेस : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 2022 में जनता सिखाएगी सबक : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 1984 में दिल्ली की सड़कों पर मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाई गई थीं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • 1984 दंगे में कांग्रेस ने कई सालों तक मुकदमा नहीं चलने दिया : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • मानवाधिकारों पर सिर्फ डींगे हांकते है कांग्रेस : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • क्या कश्मीरी पंडितों का मानवाधिकार नहीं है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • 18 जनवरी 1990 तक जम्मू-कश्मीर में फारूख अब्दुल्ला की सरकार थी, इस सरकार को कांग्रेस का सपोर्ट था : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • जब राजीव गांधी दिल्ली में शासन कर रहे थे तब से ही कश्मीरी पंडितों का विस्थापन शुरू हो गया था : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • कांग्रेस और नेशन कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सरकार के नाक के नीचे ये सब हो रहा था : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • आज पीएम मोदी के मन में मानवाधिकारी के प्रति पीड़ा उठी है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • भारत सरकार ने मानवाधिकारी आयोग को खत्म कर दिया है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जो सरकार मानवाधिकारी में विश्वास नहीं करती है वो प्रधानमंत्री मानवाधिकारी के पक्ष में बोल रहे हैं, जोकि गलत है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • तेरा मृतक मेरा मृतक, तेरा पक्ष मेरा पक्ष, ये बीजेपी कहना है  : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश में घटनाएं बहुत होती हैं, लेकिन विपक्ष को तब सामने आना पड़ता है, जब सरकार कार्रवाई नहीं करती है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राजस्थान में सरकार ने तुरंत एक्शन लिया : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कांग्रेस की सरकार में कश्मीरी पंडितों को आरक्षण और मेडिकल मिला था : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब देश आजाद हुआ था तब कुछ नहीं था : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • फूड सिक्योरिटी बिल को बीजेपी ने खत्म करने की बात की थी : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • फूड सिक्योरिटी बिल यूपीए की सरकार में पास हुआ था : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हमारी विचारधारा से डरने की जरूरत नहीं है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • इस देश में जितने तंत्र हो सबको कानून के तहत काम करना पड़ेगा : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ है वो गलत है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • पीएम नरेंद्र मोदी का मानवाधिकार पर चिंता जायज है : माधव आनंद, प्रवक्ता, JDU  
  • हिंदू-मुसलमान तो कांग्रेस करती है : माधव आनंद, प्रवक्ता, JDU  
  • जम्मू-कश्मीर में हिंदू-सिख भाइयों को टारगेट किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता ने ट्वीट नहीं किया है : माधव आनंद, प्रवक्ता, JDU  
  • चुनाव की वजह से लखीमपुर पर राजनीति कर रहा विपक्ष : माधव आनंद, प्रवक्ता, JDU  
  • मानवाधिकार पर कांग्रेस का दोहरा मापदंड : माधव आनंद, प्रवक्ता, JDU 
  • कश्मीर में मानवा व्यवहार पर अलग : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अपने हितों के लिए मानवाधिकार उठाया जा रहा है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • लोकतंत्र में सभी को अपने मुद्दे उठाने का अधिकार है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कश्मीर में जब सेना के जवानों पर पत्थर मारा जाता है तब उनका ह्यूमन राइट किसी को नहीं दिखता है : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP  
  • कांग्रेस ने बाटला पर भी सवाल उठाए थे : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP
  • शहीदों का मानवाधिकार किसी को नहीं दिखता : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP
  • आज सबका ह्यूमन राइट है : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP
  • लखीमपुर खीरी में भी मानवाधिकार का हनन है : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • जम्मू-कश्मीर में जिस दिन हिंदू मरे थे उस दिन मुस्लिम और सिख भी मरे थे : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • विपक्ष इस वक्त सभी मुद्दों पर सिर्फ राजनीति कर रहा है : डॉ. अयुषी, जयपुर, दर्शक
  • मानवाधिकार पूरे देश में लागू होता है : मनीषा शुक्ला, ग्वालियर, दर्शक