logo-image

वैक्सीन पर राजनीति की दूसरी डोज़ किसने दी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

केंद्र सरकार तीसरी लहर के खिलाफ क्या एक्शन प्लान है. 23,123 करोड़ का नया हेल्थ इमरजेंसी पैकेज है. केंद्र 15,000 करोड़ खर्च करेगा. राज्यों को 8,000 करोड़ रुपये दिया जाएगा.

Updated on: 12 Jul 2021, 09:26 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार तीसरी लहर के खिलाफ क्या एक्शन प्लान है. 23,123 करोड़ का नया हेल्थ इमरजेंसी पैकेज है. केंद्र 15,000 करोड़ खर्च करेगा. राज्यों को 8,000 करोड़ रुपये दिया जाएगा. अगले 9 महीने में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी. बेड, ऑक्सीजन स्टोर और दवाओं पर काम हो रहा है. सरकार ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाएगी. हर ज़िले में 10 हजार लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज है. 20 हजार ICU बेड बनाने के लिए भी पैकेज है. बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए खास तैयारी है. बच्चों के लिए ICU में हाइब्रिड व्यवस्था की गई है. वैक्सीन पर राजनीति की दूसरी डोज़ किसने दी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • हर दिन राहुल गांधी की तरह से एक ट्वीट निकलता है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • वैक्सीनेशन पर पूरी दुनिया ने भारत की सराहना की है  : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राहुल गांधी ट्वीट की राजनीति करते हैं  : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमारा जो काम करने का तरीका है वो दूसरे देशों के लिए उदाहरण बना हुआ है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • समन्वय के साथ सरकार काम कर रही है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमें वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करना है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 31 दिसंबर तक हमारी सरकार निश्चित रूप से लक्ष्य प्राप्त करेगी : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • वैक्सीनेशन पर कांग्रेस को सहयोग करना चाहिए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कोरोना के मोर्चा पर हम रोज प्रगति कर रहे हैं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • वैक्सीनेशन पर केंद्र सरकार भरपूर प्रयास कर रही है और सभी राज्यों को साथ लेकर चल रही है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 90 लाख ही क्या, किसी दिन 91 और 92 लाख भी वैक्सीनेशन हो जाए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष को सहयोग करना चाहिए, न कि निंदा : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हम कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस का नैतिक कर्तव्य है कि कोरोना की लड़ाई में केंद्र के साथ खड़ा होना चाहिए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • वैक्सीनेशन पर कांग्रेस कंफ्यूज क्रिएट कर रही है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमारे नीति और नियत पर प्रश्नचिह्न न लगाएं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भारत में सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए 190 करोड़ वैक्सीन चाहिए : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ जाएगी : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये मजाक नहीं हो रहा है, ये हिन्दुस्तान के लोगों की जिंदगी का सवाल है : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • थर्ड वेब का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ेगा, अभी तो बच्चों को वैक्सीन लगने की बात ही नहीं कर रहे हैं : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आप 31 दिसंबर तक सबको कैसे वैक्सीन लगा पाएंगे, इसका जवाब दें : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आप वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी देश से तो तुलना कीजिए : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • 90 लाख रोजाना वैक्सीनेशन का क्या ब्लूप्रिंट है : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • वैक्सीनेशन लगाकर ही हम कोरोना से लड़ सकते हैं : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • क्या आप कह सकते हैं कि क्या अगले 7 दिन के बाद रोजाना 90 लाख वैक्सीन लगेगी : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • एसबीआई रिसर्च कह रही है कि अगले महीने से कोरोना की तीसरी लहर आएगी : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • प्लीज वैक्सीनेशन को गंभीरता से लीजिए, टीकाटिप्पणी मत कीजिए : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राहुल गांधी की बात को आप गंभीरता से ले लेते तो आज देश का ये कंडिशन नहीं होता : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कोरोना से जान और जहान को भी नुकसान हो रहा है : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पूरे विश्व में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट भारत का है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पूरे विश्व में सबसे कम डेथ रेट भारत का है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ट्वीट में शेर बनने के अलावा राहुल गांधी ने वायनाड में क्या एक भी कोविड अस्पताल या आक्सीजन प्लाट बनाया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • गुजरात की जनसंख्या 6 करोड़ है, जबकि मौतें 10 हजार से थोड़ा, पंजाब की जनसंख्या 3 करोड़, जबकि मौतें 16 हजार : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कोरोना काल में राजनीति कर रहा है विपक्ष : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष ने सरकार पर सिर्फ सवाल उठाए हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए एफिडेविड को 4 बार बदल दिया है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा था कि 10 से 12 करोड़ वैक्सीन लगाएंगे, लेकिन आप दो करोड़ में आ गए : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर रायबरेली में कम वैक्सीन लगी है तो ये योगी सरकार की जिम्मेदारी है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सिर्फ 58 हजार मौत का डेटा सामने आया है : गुरदीप सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • डेथ का डाटा भी झूठा है : प्रो. दिनेश वार्ष्णेय, नेता, CPI 
  • हां, देश में वैक्सीन की किल्लत है : प्रो. दिनेश वार्ष्णेय, नेता, CPI 
  • मोदी सरकार ने देश में कितने मेडिकल कॉलेज खोल दिए हैं? : प्रो. दिनेश वार्ष्णेय, नेता, CPI 
  • जबतक आप सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं खोलेंगे, तब तक डॉक्टरों की कमी पूरी नहीं होगी : प्रो. दिनेश वार्ष्णेय, नेता, CPI 
  • जब से केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को अपने हाथ में लिया है, तब से वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीति विश्लेषक
  • एक वैक्सीन लगने में जितना समय लगेगा, उतना ही समय लगेगा : अवनिजेश अवस्थी, राजनीति विश्लेषक
  • वैक्सीन लगने का टाइम बराबर है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीति विश्लेषक
  • वैक्सीनेशन पर राजनीति होने की वजह से देश की ये हालात हुई है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीति विश्लेषक
  • कोरोना से बचने में वैक्सीन की कारगार है : श्रुति शुक्ल, ग्रेटर नोएडा, दर्शक
  • क्या 31 दिसंबर तक देशवासियों को वैक्सीन के दोनों डोज लग जाएंगे? : श्रुति शुक्ल, ग्रेटर नोएडा, दर्शक
  • वैक्सीन की दोनों डोज के बीच का अंतर बढ़ाने का क्या मकसद है : श्रुति शुक्ल, ग्रेटर नोएडा, दर्शक
  • केंद्र सरकार ने कहा था कि 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन कर लेगी : निखिल रंजन, हजारीबाग, दर्शक
  • वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है : निखिल रंजन, हजारीबाग, दर्शक
  • सरकार-विपक्ष एक साथ आकर देशवासियों को नहीं बता सकता है कि वैक्सीनेश कितना जरूरी है : निखिल रंजन, हजारीबाग, दर्शक