logo-image

आंध्र प्रदेश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र किसका? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

आंध्र प्रदेश में हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. वहां कभी भगवानों के मंदिर तोड़े जा रहे हैं तो कभी धर्म परिवर्तन का अंध खेल खेला जा रहा है.

Updated on: 13 Jan 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश में हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. वहां कभी भगवानों के मंदिर तोड़े जा रहे हैं तो कभी धर्म परिवर्तन का अंध खेल खेला जा रहा है. आस्था की चोट गहरी पहुंचाने के लिए 29 दिसंबर को भगवान राम की प्रतिमा को खंडित कर फेंकने का मामला भी सामने आया है. देश की बहस में आज इसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा हो रही है कि आखिर कौन हिन्दुओं के खिलाफ षड़यंत्र रच रहा है. आखिर राज्य सरकार पोस्टर में कुछ ओर और हकीकत में कुछ और दिखती है? आंध्र प्रदेश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र किसका? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • आंध्र प्रदेश में लगातार हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों में हमले हो रहे हैं : जीवीएल नरसिम्हा राव, राज्यसभा सांसद
  • आप हिंदू धर्म को महत्व नहीं देते हैं, देश के लोकतंत्र में ये स्वीकार नहीं है : जीवीएल नरसिम्हा राव, राज्यसभा सांसद
  • आंध्र प्रदेश की सरकार राजनीति कर रही है : जीवीएल नरसिम्हा राव, राज्यसभा सांसद
  • आप वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं, हम इसके खिलाफ हैं : जीवीएल नरसिम्हा राव, राज्यसभा सांसद
  • मंदिरों को लेकर आंध्र प्रदेश की सरकार गंभीर नहीं : जीवीएल नरसिम्हा राव, राज्यसभा सांसद
  • किसी धर्म को मानना आपकी आस्था और विश्वास पर होता है : पीके जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, TDP
  • आप किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करा सकते हैं : पीके जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, TDP
  • जिस तरह हिंदुओं का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, उसकी जरूर जांच होनी चाहिए : पीके जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, TDP
  • जगन रेड्डी आखिर क्यों जैन धर्म को बढ़ावा दे रहे हैं : पीके जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, TDP
  • धर्म परिवर्तन की जांच होनी चाहिए : पीके जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, TDP
  • आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर हमला को लेकर सोचने की जरूर : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • आंध्र प्रदेश में जो हो रहा है, वो सोचने की जरूरत है : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये क्रिमिनल एक्टिविटी है, इसका हमारी सरकार से कोई लिंक नहीं है : एस राजीव कृष्णा, आंध्र के CM के सलाहकार 
  • हम किसी एक धर्म को प्रमोट या डिमोट नहीं करते हैं : एस राजीव कृष्णा, आंध्र के CM के सलाहकार 
  • हम लॉ एंड आर्डर को प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं : एस राजीव कृष्णा, आंध्र के CM के सलाहकार 
  • आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे : एस राजीव कृष्णा, आंध्र के CM के सलाहकार 
  • हम घोर निंदा करते हैं कि बीजेपी और आरएसएस वोट की राजनीति के लिए मंदिरों पर हमला करवाते हैं : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट 
  • आपने लोकसभा चुनाव में किसने मुसलमानों को टिकट दिया है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट 
  • पूरे देश का हिंदू खतरे में हैं : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट 
  • हिंदू-मुस्लिम एक-दूसरे को प्रेम करते हैं : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट 
  • हां, किसी का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं कराया जाता है : पास्टर एमएस जैबलीन, ईसाई धर्म गुरु
  • ये लोग अपने आप आकर प्रार्थना करते हैं और चले जाते हैं : पास्टर एमएस जैबलीन, ईसाई धर्म गुरु
  • ये बिल्कुल गलत बात है कि पैसे दिए जाते हैं : पास्टर एमएस जैबलीन, ईसाई धर्म गुरु
  • बाइबिल में जादू-टोना नहीं होता है : पास्टर एमएस जैबलीन, ईसाई धर्म गुरु
  • लोग राजस्थान के बाबाजी मंदिर में जाकर इसी तरह करते हैं : पास्टर एमएस जुबलिन, ईसाई धर्म गुरु
  • जबरन धर्म परिवर्तन करना गलत है : पास्टर एमएस जुबलिन, ईसाई धर्म गुरु
  • मोदी सरकार और आंध्र प्रदेश सरकार इस पर ध्यान देने की जरूरत है : नरेश कुमार एरोन, दिल्ली, दर्शक
  • स्थानीय सरकार को ईसाई मशीनरी पर रोक लगाना चाहिए : नरेश कुमार एरोन, दिल्ली, दर्शक
  • ईसाई मशीनरी में कौन काम कर रहा है, जांच होनी चाहिए : नरेश कुमार एरोन, दिल्ली, दर्शक
  • किसी भी मकान, दुकान की रक्षा करना सरकार का दायित्व होता है : सरिता वर्मा, भोपाल, दर्शक
  • मंदिरों का मामला काफी गंभीर है, इसे सरकार गंभीरता से ले : सरिता वर्मा, भोपाल, दर्शक
  • आंध्र प्रदेश में धर्मांतरण का ही मामला है : इंदिरा लांबा, जयपुर, दर्शक
  • आंध्र प्रदेश में सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा गया है : इंदिरा लांबा, जयपुर, दर्शक
  • आंध्र प्रदेश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक बनाने की षड्यंत्र चल रही है : इंदिरा लांबा, जयपुर, दर्शक