कोरोना के खिलाफ जंग में WHO चीफ ने भारत को सराहा, वैक्सीन के प्रयासों के लिए PM मोदी को बोला थैंक्स

कोरोना वायरस को लेकर भारत द्वारा किए जा रहे प्रयास को लेकर डब्ल्यूएचओ चीफ टी. ए. गेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद बोला  है. दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी हुई.  

author-image
Kuldeep Singh
New Update
MODI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में अभी भी खतरा बढ़ा हुआ है. विश्व के कई देश इस महामारी से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टी. ए. गेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर जारी साझेदारी के संबंध में बुधवार को चर्चा की. डब्ल्यूएचओ पहली बार आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ ही पारंपरिक औषधियों को कोरोना के इलाज में शामिल करने पर राजी हुए. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः खत्म हुआ राजस्थान में गुर्जर आंदोलन, सरकार और समिति में बनी सहमति

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना वैक्सीन को लेकर किए जा रहे प्रयास को लेकर तारीफ भी की. दोनों के बीच बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अन्य बीमारियों के खिलाफ लड़ाई से भी ध्यान नहीं हटना चाहिए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने संगठन और भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकार के बीच करीबी और नियमित साझेदारी पर जोर किया तथा आयुष्मान भारत एवं क्षयरोग (टीबी) के खिलाफ अभियान जैसे घरेलू कदमों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य के संबंध में भारत को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री और डब्ल्यूएचओ प्रमुख के बीच पारंपरिक औषधि प्रणाली को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई, खास तौर से दुनिया भर के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर करने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के संदर्भ में इसपर बातचीत हुई.

प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान संगठन के प्रमुख को बताया कि ‘कोविड-19 के लिए आयुर्वेद’ थीम के आधार पर 13 नवंबर को देश में आयुर्वेद दिवस मनाया जाना है. बाद में ट्वीट कर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने विभिन्न बातों और प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine corona-virus कोरोनावायरस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन WHO PM Narendra Modi
      
Advertisment