New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/16/dkb-87.jpg)
देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्धाटन कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के विकास और मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रदेश की 8 करोड़ जनता के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा. सपा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के काम का श्रेय लेने को लेकर खिचम-खिंचाई मची है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि BJP की जुमलों की दुकान, फीके पकवान वाली राजनीति को बच्चा-बच्चा समझ चुका है. किसने बनाया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
Advertisment
- उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का श्रेय बीजेपी-सपा-बसपा तीनों को दूंगा : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
- इस देश में चुनाव भावनात्मक आधार पर लड़े गए हैं और जीते गए हैं : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
- नारायण दत्त तिवारी उत्तर प्रदेश के विकास पुरुष थे : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
- भले एक्सप्रेस-वे बन गए हैं, लेकिन चुनाव में भावनात्मक मुद्दे ही वोट दिलाएंगे : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
- देश का कोई विकास भी हो, उसमें हर प्रधानमंत्री का योगदान है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
- बीजेपी सरकार कम समय में प्रोजेक्ट पूरा करती है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की नींव अखिलेश यादव ने रखी थी : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से योगी सरकार ने किया है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय बीजेपी-सपा दोनों का है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का 80 प्रतिशत काम पूरा हुआ था, जिसका उद्धाटन अखिलेश यादव ने किया था : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए सपा सरकार में सिर्फ 25 प्रतिशत भू अधिग्रहण किया गया था : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- सपा ने क्या-क्या किया है, ये सबलोग जानते हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- सपा सरकार में कितने लोगों को शौचालय, बिजली और घर मिले थे : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- अखिलेश यादव पिछले 2 साल में अपने संसदीय क्षेत्र कितने बार गए थे : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- बीजेपी जनता के लिए काम कर रही है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- बीजेपी ने घर-घर बिजली पहुंचाई : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- 43 लाख लोगों का मकान बनाया : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- क्या विकास भी भावनात्मक मुद्दा नहीं हो सकता है? : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- विकास की चर्चा अब इवेंट मैनेजमेंट हो गया है : संजीव सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस
- लक्ष्मीकांत वाजपेयी को बीजेपी भूल गई है : संजीव सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस
- केशव प्रसाद मौर्या के नाम पर पिछड़ों का वोट मांगा गया था : संजीव सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समाजवादी पार्टी का ड्रीम प्रोजेक्ट है : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम अभी आधा अधूरा है : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में फूड प्वाइंट नहीं है, सरकार ने उद्धाघन में क्यों जल्दीबाजी की : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- वाराणसी और गोरखपुर में बुलेट ट्रेन तो छोड़ो मेट्रो तक नहीं चला पाए : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए सपा सरकार ने 70 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया था : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- बीजेपी कोई पांच काम बता दे जिसका वे शिलान्यास और उद्धाटन किया हो : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- जो सरकार सड़कों के गड्ढे नहीं भरवा पाई वो एक्सप्रेस क्या मनाएगी : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- रंग और नाम बदलना बीजेपी का काम है : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं, ये तो समय का चक्र है : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- बीजेपी बताए कि पिछले साढ़े चार साल में कितने बुलेट ट्रेन के उद्धाटन किए हैं : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्धाटन से सपा चिढ़ रही है : अनिला सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- सरकार आती जाती रहती है : अनिला सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- जनता के पैसे और टैक्स से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बना है : अनिला सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- जुलाई 2018 में इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पुनर्शिलान्यास कराया गया था और रिकॉर्ड टाइम में ये बनकर तैयार हो गया : अनिला सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- आज का सबके लिए गौरव का दिन : अनिला सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- ये सबकी मेहनत का नतीजा है : अनिला सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- जनता के पैसों से ये एक्सप्रेस-वे बना है : अनिला सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- ये हिंदुस्तान का कोई पहला एक्सप्रेस-वे नहीं है : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- बीजेपी की राजनीतिक इच्छाशक्ति कहां चली जाती है, जब एक बेटी को न्याय दिलानी होती है : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- चुनाव से पहले ही बीजेपी की राजनीतिक इच्छाशक्ति क्यों जागती है : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- बीजेपी सरकार सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट करना जानती है : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- कांग्रेस ने जिन-जिन योजनाओं को लाया उसे ही बीजेपी ने चलाया है : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- इस देश में भावना पर चुनाव होना चाहिए, लेकिन भावना को भड़काकर चुनाव नहीं होना चाहिए : साधना भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्धाटन कर दिया : इंशा सिद्दीकी, नोएडा, दर्शक
- विकास को विकास के तौर पर देखना चाहिए : इंशा सिद्दीकी, नोएडा, दर्शक
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय पीएम मोदी और सीएम योगी को जाता है : विपिन सिंह, वाराणसी, दर्शक
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ही विकास की गंगा है : विपिन सिंह, वाराणसी, दर्शक
Source : News Nation Bureau
                                    deepak-chaurasia
                                    desh-ki-bahas
                                    Sultanpur News
                                    Purvanchal Expressway
                                    purvanchal expressway route
                                    PM modi
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us