logo-image

आतंक फैलाने वाले तालिबान की वकालत किसने की? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अफगानिस्तान में तालिबानी राज की फिर वापसी हो गई है. अफगानिस्तान के हालात पर PM नरेंद्र मोदी ने बड़ी बैठक की है. गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, NSA डोभाल के साथ मोदी ने मीटिंग की. 150 भारतीयों को काबुल से एयरलिफ्ट किया गया.

Updated on: 17 Aug 2021, 09:28 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान में तालिबानी राज की फिर वापसी हो गई है. अफगानिस्तान के हालात पर PM नरेंद्र मोदी ने बड़ी बैठक की है. गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, NSA डोभाल के साथ मोदी ने मीटिंग की. 150 भारतीयों को काबुल से एयरलिफ्ट किया गया. भारतीय राजदूत और स्टाफ काबुल से वापस लौटे. गृह मंत्रालय ने इमरजेंसी वीजा शुरू किया है. विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. NSA डोभाल ने अमेरिकी NSA से की बात है. विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की. विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के संपर्क में है. अफगान मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर UNSC में चर्चा करेंगे. आतंक फैलाने वाले तालिबान की वकालत किसने की? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • अफगानिस्तान का सबसे बड़ा मुल्जिम अमेरिका है : मायद अली, रक्षा विश्लेषक, पाकिस्तान
  • पाकिस्तान वोट के जोर पर बना है : मेयद अली, रक्षा विश्लेषक, पाकिस्तान
  • पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को कोई सूझबूझ नहीं हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • तालिबान को लेकर पाकिस्तान पीएम ने बहुत शर्मनाक बात कही है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • पाकिस्तान का तालिबान में डायरेक्ट इन्वॉल्वमेंट है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
  • पाक की शरारत खुद पाकिस्तान को भुगतनी पड़ेगी : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • पाक पीएम इमरान खान ने जो बयान दिया, ठीक दिया: जावेद गफ्फारी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • हथियार तालिबान का कहना है, इसलिए रखते हैं : जावेद गफ्फारी, पाकिस्तानी पत्रकार 
  • पाकिस्तान में हर घर में बंदूक होती है: जावेद गफ्फारी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • तालिबानी कट्टरपंथी हैं, वहां बच्चों को भी बंदूक दे दी जाती है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • पाकिस्तान जैसे जाहिल के साथ फंस गया अमेरिका : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान बुरी तरह फंस चुका है, एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में जैसे तालिबान ने कब्जा किया यह गलत संकेत: राहुल कुमार, कानपुर, दर्शक
  • तालिबान पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा: राहुल कुमार, कानपुर, दर्शक
  • तालिबानी आतंकी हैं या नहीं यह भविष्य तय करेगा : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • तालिबान को लेकर शफीकुर्रहमान का ​निजी बयान है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  • भारतीयों का तालिबान का पक्ष लेना शोभा नहीं देता : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • तालिबान की वजह से कश्मीर ने 30 साल दर्द सहा है : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • तालिबान जैसे आतंकियों की वजह से कश्मीर से पंडित निकाले गए: आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • अमेरिका ने जैसे अफगानिस्तान को छोड़ा यह पूरी तरह से गलत है : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • तालिबानी दरिंदे हैं, इन्होंने पाकिस्तान का साथ दिया: आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • तालिबान का अफगानिस्तान में आना भारत के लिए बड़ा खतरा : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • तालिबान हमारे देश के लिए बड़ी चुनौती : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • रसिया, चीन और पाकिस्तान ने मिलकर तालिबान की मदद की : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • तालिबान को लेकर पूरे विश्व का जियो पॉलिटिकल फेल रहा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अफगानिस्तान में तालिबान का आना भारत के लिए सबसे बड़ा नुकसान है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • तालिबान की वजह से जम्मू-कश्मीर में कोई फर्क नहीं पड़ेगा: ईशांत महाजन, जम्मू, दर्शक
  • पाकिस्तान ने ही तालिबान को खड़ा किया है: आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • चीन में उइगर मुस्लिमों के साथ अत्याचार हो रहा है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अफगानिस्तान के साथ भारत का पिपल टू पिपल संबंध: आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अफगानिस्तान में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी  :आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP