/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/10/modi-39.jpg)
नरेंद्र मोदी।( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Corona Virus) से इस समय सबसे बुरा हाल अमेरिका का है. इस बुरे हाल में अमेरिका की मदद भारत ने की है. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवाई भारत ने अमेरिका को दी है. अमेरिका समेत भारत ने अन्य देशों को भी यह दवाई भेजी है. लेकिन कहते हैं न कि मुसीबत में जो काम आए वही सच्चा दोस्त है. भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन अमेरिका को दिया है. जिसके बाद व्हाइट हाउस अमेरिका का मुरीद हो गया है. व्हाइट हाउस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने भारत के तीन ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया है. अमेरिका ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और PMO इंडिया के ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया है.
सबसे खास बात यह है कि व्हाइट हाउस अपने ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ 19 हैंडल को फॉलो करता है. उनमें से सिर्फ 5 विदेशी हैं और ये सभी भारतीय हैं. व्हाइट हाउस अब ट्विटर पर प्रधानमंत्रीमोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को फॉलो करता है. इसके अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी फॉलो करता है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने जापान और नेपाल के प्रधानमंत्री से की बात, कोरोना से निपटारे पर बनी ये सहमति
आपको बता दें कि इनके अलावा व्हाइट हाउस सिर्फ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस समेत कुछ अन्य अमेरिकी प्रशासन से जुड़े लोगों को फॉलो करता है.
गौरतलब है कि अमेरिकी पर कोरोना वायरस का सबसे बुरा असर देखने को मिला है. यहां चार लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं. जबकि 10 हाज से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन की जरूरत थी जो उसे मुश्किल घड़ी में भारत ने दी है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us