ट्विटर पर PM मोदी को फॉलो करने के बाद क्यों किया अनफॉलो? व्हाइट हाउस ने बताई वजह

व्हाइट हाउस की इस हरकत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका का ये निराश करने वाला कदम है.

व्हाइट हाउस की इस हरकत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका का ये निराश करने वाला कदम है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
modi trump ahamadabad

पीएम मोदी के साथ ट्रंप( Photo Credit : फाइल)

कोरोना वायरस संक्रमण जैसे बड़े संकट कालीन के समय में भारत ने आगे बढ़कर विश्व के कई देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजकर मदद की इसी क्रम में भारत ने अमेरिका को भी यह दवा भेजी जिसके बाद व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी समेत भारत के 6 ट्विटर हैंडल को कुछ दिनों तक फॉलो किया. बुधवार की शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफिस व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी सहित 5 ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है. व्हाइट हाउस की इस हरकत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका का ये निराश करने वाला कदम है.

Advertisment

गुरुवार को व्हाइट हाउस की ओर से भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और पांच अन्य ट्विटर अकाउंट्स को फॉलो करने के बाद अनफॉलो किए जाने को लेकर अमेरिका के व्हाइट हाउस कार्यालय ने सफाई दी है. व्हाइट हाउस ने बुधवार को इस बात का स्पष्टीकरण दिया कि उसका टि्वटर हैंडल आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान कुछ अवधि के लिए ही मेजबान देशों के अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट को 'फॉलो' करता है ताकि यात्रा के समर्थन में उनके संदेशों को आसानी से रीट्वीट किया जा सके.

व्हाइट हाउस की इस हरकत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका का ये निराश करने वाला कदम है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि, व्हाइट हाउस द्वारा पीएम और राष्ट्रपति को अनफॉलो करने से वे निराश हैं. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मामले का संज्ञान ले.

व्हाइट हाउस ने भारत के 6 ट्विटर हैंडल को किया था फॉलो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फरवरी के महीने में भारत के दौरे पर थे. इस दौरान व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएमओ, अमेरिका में भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास और भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर के अकाउंट को 'फॉलो करना शुरू किया था. बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने इसे देखकर चिंता जाहिर की थी. इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने इन सभी छह टि्वटर हैंडलों को 'अनफॉलो' कर दिया.

अमेरिका का ये निराश करने वाला कदमः राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि व्हाइट हाउस द्वारा हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अनफॉलो किए जाने पर मैं निराश हूं, मैं विदेश मंत्रालय से इस बात की अपील करता हूं कि वो इसका संज्ञान ले.

सिर्फ 13 अकाउंट्स को फॉलो कर रहा है व्हाइट हाउस
भारत के पांच ट्विटर हैंडल को अनफॉलो करने के साथ ही अब वो सिर्फ अमेरिकी प्रशासन, डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू कर दिया है इसके साथ ही अब व्हाइट हाउस सिर्फ 13 ट्विटर अकाउंट्स को फॉलो कर रहा है.

PM modi white-house Donald Trump White House unfollows PM Modi White House clarification
Advertisment