/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/31/83-harsim.jpg)
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सहानुभूति और भाईचारा उनकी पार्टी की बुनियाद में है।
कौर ने उनसे पूछा है कि सहानुभूति और भाईचारा तब कहां था जब 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए थे।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, 'देश ने 1984 के अक्टूबर-नवंबर में कांग्रेस का प्रेम देखा था। जब हज़ारों सिक्खों की दंगों में हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस करुणा और भाइचारा की बात कर रही है तो लग रहा है जैसे कोई एप्रिल फूल बना रहा हो।'
शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राम नवमी के बाद बिहार और बंगाल में भड़की हिंसा की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि प्यार ही नफरत को हरा सकता है।
साथ ही कहा है कि कांग्रेस की नींव आपसी भाईचारे पर टिकी है, वो बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।
और पढ़ें: प्यार नफरत को हराएगा, BJP-RSS की विचारधारा नहीं जीतेगी: राहुल
राहुल गांधी ने दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में अपने बेटों को खोने वाले दिल्ली के यशपाल सक्सेना और पश्चिम बंगाल के इमाम रशीदी के सद्भावना संदेश को ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट में कहा है, 'अपने बेटों को नफरत और सम्प्रदायिकता के कारण खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम रशीदी के संदेश ये दिखाते हैं कि हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा।'
उसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है, 'कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। हम नफरत फैलाने वाली BJP/RSS की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।'
और पढ़ें: चीन सीमा पर भारत ने सैनिकों की संख्या और गश्त बढ़ाई
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us