logo-image

आतंकवाद के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी कार्रवाई कहां? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

आतंकवाद पर इजरायल ने बड़ा प्रहार किया है. इजरायल ने हमास के 130 आतंकियों को ढेर किया है. इजरायल के हमले में हमास के 9 कमांडर मारे गए हैं. IDF ने हमास के सैकड़ों आतंकी ठिकाने उड़ाए हैं.

Updated on: 20 May 2021, 09:14 PM

नई दिल्ली:

आतंकवाद पर इजरायल ने बड़ा प्रहार किया है. इजरायल ने हमास के 130 आतंकियों को ढेर किया है. इजरायल के हमले में हमास के 9 कमांडर मारे गए हैं. IDF ने हमास के सैकड़ों आतंकी ठिकाने उड़ाए हैं. हमास की 15 किलोमीटर लंबी सुरंग भी तबाह हो गई है. चुन-चुनकर हमास के आतंकियों का खात्मा होगा. हवा, जमीन के साथ समंदर से हमास पर हमला हो रहा है. इजरायल का कहना है कि हमास ने अबतक 4000 रॉकेट दागे हैं. 90% हमास के रॉकेट को आयरन डोम ने हवा में खत्म किया है. 500 से ज्यादा हमास के रॉकेट मिसफायर होकर गाजा में गिरे हैं. आतंकवाद के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी कार्रवाई कहां? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • इजरायल बेचारा तो नहीं है, लेकिन फिलिस्तीन ने ऐसा कोई रास्ता नहीं छोड़ा है, जिससे उसे नुकसान हो : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • इसका धर्म से कोई तालुल्क नहीं है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • फिलिस्तीन में 5 साल के लिए चुनाव होता है, लेकिन 15 साल गद्दी नहीं छोड़ रहे हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • हमास को सपोर्ट करने वाला आदमी आतंकवाद को समर्थन करता है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • फिलिस्तीन नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • युद्ध का धर्म से कोई मतलब नहीं है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • हमास ने 4000 रॉकेट इजरायल पर दागे हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • हमास फिलिस्तीन के लोगों को मरवा रही है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • ऐसे युद्ध सालों साल चलते हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • हमास हत्याएं कर रही हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • चाइना द्वारा तैयार किया ये एक जैविक युद्ध है : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • जब आप मान लेते हैं कि ये जैविक वार है तो आपको कार्रवाई करनी पड़ेगी : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • इजरायल ने कोरोना पर विजय पा ली है : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • ईरान की आबादी 8 करोड़ की है, वहां जो 3 से 4 सौ लोग रोज मर रहे हैं : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • जैविक युद्ध दो खेमे में बंटता दिख रहा है, ये कहां रुकेगा मैं नहीं कह सकता हूं : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • हर युद्ध के पीछे मजहब डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कारण बनता है : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • ये जैविक युद्ध थमने वाला नहीं है : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • जैविक युद्ध कहां रुकेगा, पता नहीं है : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • इस मामले में हमारे प्रधानमंत्री का क्या स्टैंड है, इसे पहले देखना होगा : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • भारत-फिलिस्तीन का भाई-बहन का रिश्ता है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आज रावण की लंका है तो वो इजरायल में है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आखिर आज भारत इजरायल के साथ कैसे है, क्योंकि भारत हमेशा फिलिस्तीन के साथ रहा है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • फिलिस्तीन पर इजरायल ने कब्जा कर रखा है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • कानून के तहत इजरायल ने जो किया है वो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • इजरायल के पास कोई सबूत नहीं है कि उन पर आतंकवादी हमला हुआ है : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हां, हम मानते हैं कि हमास ने राकेट दागे, लेकिन ये जवाबी कार्रवाई की : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • हमास फिलिस्तीनियों का डिफेंस कर रहा है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • इजरायल आतंकवाद फैला रहा है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • आपलोग आतंकवाद का क्यों सपोर्ट कर रहे हो : रिशिदा ठाकुर, गुजरात, दर्शक
  • इजरायल का एक शक्तिशाली देश है, इजरायल अपनी आत्मरक्षा के लिए हमला कर रहा है : रिशिदा ठाकुर, गुजरात, दर्शक