logo-image

'ग्रेटा' गैंग में दिशा कहां-कहां? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

टूलकिट मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अपने संगठन के ज़रिए दिशा रवि ने ही ग्रेटा को टूल किट भेजी थी. दिशा ने टूलकिट को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शेयर किया था. उसने ही ग्रेटा को टेलीग्राम एप के जरिए टूलकिट भेजा.

Updated on: 15 Feb 2021, 09:09 PM

नई दिल्ली:

टूलकिट मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अपने संगठन के ज़रिए दिशा रवि ने ही ग्रेटा को टूल किट भेजी थी. दिशा ने टूलकिट को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शेयर किया था. उसने ही ग्रेटा को टेलीग्राम एप के जरिए टूलकिट भेजा. दिशा, निकिता और शांतनु ने टूलकिट तैयार किया था. इन लोगों ने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. टूलकिट में गड़बड़ी फैलाने और विश्वस्तर पर वायरल कराने की साजिश थी. कोर्ट ने दिशा रवि को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी की गई है. 'ग्रेटा' गैंग में दिशा कहां-कहां? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • देश तो ये चाहता था कि चर्चा कृषि कानून और महंगाई पर हो : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार और पुलिस अपना काम नहीं कर रही है : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पुलिस दबाव में काम कर रही है, 21 साल की दिशा इतनी खतरनाक हो गईं : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कई लोग टूलकिट का हिस्सा बने थे : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • काले कृषि कानून चोर दरवाजे से लाया गया : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • किसानों के साथ 11 दौर की बातचीत बेनतीजा रही : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • दिशा के मां-बाप ने बीजेपी को वोट दिया था : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार और पुलिस अपना काम नहीं कर रही है : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • 21 साल की लड़की से देश की सुरक्षा खतरे में? : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर आप देश की लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं तो हम विरोध भी न करें : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
  • टूलकिट क्या लिखा था जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो गया : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
  • टूलकिट में दिशा ने ऐसा क्या कर दिया था, जिससे वह देशविरोधी गतिविधि हो गई : संजीव झा, प्रवक्ता, AAP
  • आंदोलन की टूलकिट सब बनाते हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • अगर किसानों के आंदोलन की टूलकिट बनेगी तो इसमें क्या दिक्कत है, ये हमारे लोकतंत्र में है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • आप भी सीमा पर नहीं लड़ते हैं, लेकिन सेनाओं को समर्थन देते हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • 18 साल का व्यक्ति वोट देखकर देश का भविष्य तय कर सकता है तो कानून कार्रवाई भी होनी चाहिए : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हम किसानों को किसान कहते हैं : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • टूलकिट बनाने वाली दिशा पकड़ी गई हैं : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हम सिखों और किसानों को प्यार करने वाले लोग हैं : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग नहीं हो रही है : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राजीव गांधी की हत्यारी कितने साल की थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • निर्भया के दोषियों की उम्र कितनी थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कांग्रेस की नेता खुलेआम कहती हैं कि आंदोलन के लिए शराब दान कीजिए : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • निर्भया के दोषी कितने साल के थे? : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • टूलकिट में साजिश का पूरा प्लान था : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर दिशा के माता-पिता ने बीजेपी को वोट दिया है तो क्या उन्हें छोड़ देना चाहिए : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ कांग्रेस : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • टूलकिट मामले में बचाव कर रही है कांग्रेस : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • यहां पर सोशल मीडिया बहुत कुछ डिसाइड करता है : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • इन लोगों ने टूलकिट के माध्यम से वहीं करने की कोशिश की थी, जो अमेरिका में हुआ था : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • टूलकिट के जरिए भारत विरोधी प्रोपेगेंडा : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • अगर छोटा बच्चा घर में गलती करता है उस पर सख्ती करनी पड़ती है : वैष्णवी लक्षकार, कानपुर, दर्शक
  • दिशा तो 21 साल की है, उसके खिलाफ कानून कार्रवाई होनी चाहिए : वैष्णवी लक्षकार, कानपुर, दर्शक
  • दिशा की गिरफ्तारी बिल्कुल उचित है : प्रफुल्ल मिश्रा, दिल्ली, दर्शक
  • देशविरोधी काम करने वालों के खिलाफ कानून कार्रवाई होनी चाहिए : प्रफुल्ल मिश्रा, दिल्ली, दर्शक