तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat Helicopter crash), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. सूत्रों के अनुसार अब तक 11 की मौत हो चुकी है. सीडीएस बिपिन रावत को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के जो वीडियो सामने आए हैं, वे दिल दहला देने वाले हैं. सुबह 11.47 बजे हेलीकॉप्टर सुलूर बेस से उड़ा और 12.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह इलाका वेलिंग्टन मिलिट्री कॉलेज से 10 किमी दूर है. करीब 2.30 बजे आग बुझाई गई.
कहां क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर?
हेलिकॉप्टर सुलूर के वेलिंग्टन की ओर जाते समय कुन्नूर में क्रैश हुआ. कुन्नूर से नीलगिरी के पहाड़ों और टी एस्टेट की शुरुआत हो जाती है. सीडीएस का हेलिकॉप्टर भी नीलगिरी के जंगलों में क्रैश हुआ है. सीडीएस रावत ऊटी के पास वेलिंगटन डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देने जा रहे थे.
कैसे हुआ हादसा? क्या हो सकती हैं वजह
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, Mi-17V5 हेलिकॉप्टर एक वीवीआईपी ट्विन इंजन हेलिकॉप्टर है. सियाचिन से लेकर नॉर्थ ईस्ट के दुर्गम इलाकों में इस हेलिकॉप्टर का उपयोग होता है. एयरफोर्स ने हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि हादसे के पीछे खराब मौसम एक बड़ी वजह हो सकता है.
वेलिंगटन डिफेंस कॉलेज जाते समय हुआ हादसा
सीडीएस बिपिन रावत एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे जो ऊंटी के वेलिंगटन स्थित डिफेंस स्टाफ कॉलेज में आयोजित किया गया था. यहां पर सीडीएस जनरल रावत लेक्चर देने के लिए जा रहे थे. वेंलिगटन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है. हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी के साथ ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे. ये सीडीएस के स्टाफ ऑफिसर थे. इसके साथ दो पायलट भी साथ में थे.
Source : News Nation Bureau