logo-image

भगोड़ा चोकसी कब लाया जाएगा भारत?, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

भारत से भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की वापसी को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से प्रतिबध है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह वर्तमान में डोमिनिका की हिरासत में है और कुछ कानूनी कार्यवाही चल रही है.

Updated on: 03 Jun 2021, 09:49 PM

highlights

सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला करके भाग गया था मेहुल चोकसी
4 जनवरी 2018 को भारत से भाग गया था मेहुल चोकसी
चोकसी ने बैंक को 14 हजार करोड़ का चूना लगाया था

नई दिल्ली:

भारत से भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की वापसी को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से प्रतिबध है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह वर्तमान में डोमिनिका की हिरासत में है और कुछ कानूनी कार्यवाही चल रही है. हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि उसे भारत वापस लाया जाए. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भगोड़ों को वापस लाने के अपने प्रयासों में भारत अडिग है. दरअसल, सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला करके मेहुल चोकसी भाग गया था. 4 जनवरी 2018 को भारत से मेहुल चोकसी भाग गया था. चोकसी ने बैंक को 14 हजार करोड़ का चूना लगाया था. भारत में बवाल होने से पहले दुबई के रास्ते एंटीगुआ पहुंच गया था. मेहुल चोकसी को भारत सरकार ने भगोड़ा घोषित किया है. मार्च 2018 में मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी है. CBI और प्रवर्तन निदेशालय ने प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज की है. 25 मई 2021 को डोमेनिका में मेहुल चोकसी पकड़ा गया. भगोड़ा चोकसी कब लाया जाएगा भारत? इसी मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

मेहुल चोकसी का भारत आना मोदी सरकार की राजनीतिक जीत नहीं होगी : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 

मेहुल चोकसी के आने से राजीनितक तौर पर कोई फायदा नहीं होगा : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 

मेहुल चोकसी दाऊद नहीं है, जिससे राजनीतिक फायदा हो : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 

मेहुल चोकसी को 1 तारीख तक डोमिनिका में रहना होगा : विजय अग्रवाल, वकील, मेहुल चोकसी

कोर्ट का फैसला सर्वपरी होता है : विजय अग्रवाल, वकील, मेहुल चोकसी

जब नेताओं पर केस हो जाता है तो रिशेप्शन पर इंतजार करता है 

मोदी जी को वादा पूरा करना होता, वह कर चुके होते : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

पीएमओ में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

मोदी सरकार मेहुल चोकसी के साथ मिली हुई है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

ये सरकार पूरी तरह से मिली हुई है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

कांग्रेस की सरकार ने लंदन के कोर्ट में पेनाल्टी भरकर आई है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP

एक के खिलाफ कोई रेड कॉर्नर नोटिस लाकर दिखा दे : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP

दाऊद के साथ कांग्रेस के क्या संबंध रहे है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP

कांग्रेस सरकार ने अधिकारियों को काम नहीं करने दिया गया : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP

ईमानदार पुलिस अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जाता : आभा सिंह, सीनियर एडवोकेट

मेहुल चोकसी का डोमिनिका में रहना एक जीत है : आभा सिंह, सीनियर एडवोकेट

लंदन से उन्होंने बोला 8 करोड़ छोड़े जाए वकील को देने है : आभा सिंह, सीनियर एडवोकेट

भगोड़ों को वापस लाया जाए और जेल में बंद कर दे : आभा सिंह, सीनियर एडवोकेट

जीतना पैसा गया है उतना पैसा अटैच हो गया है : विजय अग्रवाल, वकील, मेहुल चोकसी

राजनीतिक पार्टियों के आरोप प्रत्यारोप चलते रहते है : विजय अग्रवाल, वकील, मेहुल चोकसी

हाईप्रोफाइल केस वाले भारत से निकल जाते है : आंचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक

विजय माल्या को विदेशी नागरिकता मिली हुई : आंचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक

यूके जैसा देश उसके अंदर निवेश करिए नागरिता लीजिए : आंचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक

एक फैसला होना है की मेहुल चोकसी डोमिनिका में आए कैसे : आंचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक

अगर से साबित होता है कि वह एनलीगल नहीं आए थे तो क्या किया जाए : आंचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक

डोमिनिका में विपक्ष हलचल मचा रहा है : उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील

जो दूसरे देश की नागरिता स्वीकार करता है उसका भारत की नागरिता खत्म हो जाती है : उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील

चोकसी की तरफ से दलील दी गई की उसे फंसाया गया : उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील

डोमिनिका सरकार ने ये बात साफ कर दी है कि उसे हम भारत भेजेंगे : उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील

भारत सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे ताकि कोई भी भगोड़े निवेश के नाम पर नागरिता ने ले पाए : उज्जवल निकम, वरिष्ठ वकील

मोदी जी ने जो कहा था भगोड़े बच नहीं पाएंगे यह बड़ा कदम है : अजय शुक्ला, दर्शक, गोरखपुर

मेहुल चोकसी को भागे साढ़े तीन साल हो गए, कोरोना संकट में उसे पकड़ने का काम कर रही है सरकार, मैं समझता हूं ध्यान भटकाने का काम कर रही : शंकर विश्वकर्मा, दर्शक, गाजियाबाद

हम किसी भी अपराधी को पकड़ लाते है, तो सरकार काम कर रही है, हमें सकरात्मक सोचना चाहिए : तेजस्वी सिंह, दर्शक, लखनऊ