Khoj Khabar: कब गिरफ्तार होगा कोरोना वाला मौलाना, दीपक चौरसिया के साथ देखें खोजखबर

न्यूज नेशन पर रात नौ बजे समय होता 'खोज खबर' का, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने कब गिरफ्तार होगा कोरोना वाला मौलाना, मरकज वाले मौलाना ने क्या नया पैंतरा चला? मुद्दे पर चैनल पर आए मेहमानों के साथ चर्चा की.

न्यूज नेशन पर रात नौ बजे समय होता 'खोज खबर' का, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने कब गिरफ्तार होगा कोरोना वाला मौलाना, मरकज वाले मौलाना ने क्या नया पैंतरा चला? मुद्दे पर चैनल पर आए मेहमानों के साथ चर्चा की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
khoj khabar

खोजखबर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

न्यूज नेशन पर रात नौ बजे समय होता 'खोज खबर' का, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने कब गिरफ्तार होगा कोरोना वाला मौलाना, मरकज वाले मौलाना ने क्या नया पैंतरा चला?, पूरी कुंडली तैयार, पुलिस एक्शन का इंतजार, सरेंडर करेगा या गिरफ्तार होगा मौलाना साद मुद्दे पर चैनल पर आए मेहमानों के साथ चर्चा की. इस बहस में QIO के प्रेसीडेंट मौलाना सईद उल कादरी, तबलीगी जमात के समर्थक मुजबिर रहमान, इस्लामिक स्कॉलर सुबुही खान, राजनीतिक विश्लेषक अंबर जैदी, सोशल एक्टिविस्ट शबनम खान, तबलीगी जमात समर्थक जेबा खान ने हिस्सा लिया है.

Advertisment

तबलीगी जमात के सदस्य मुजबिर रहमान ने कहा कि अगर मदरसे के बच्चों में 14 दिनों में कोरोना निकलता तो तब कहते कि जमातियों ने फैलाया है. मौलाना साद ने जमातियों को ब्लड डोनेट के लिए कहा है. इस्लामिक स्कॉलर सुबुही खान ने कहा कि संक्रमित मानसिकता वालों का इलाज मुमकिन नहीं है. हमारा देश शेर और शेरनियों से काफी परेशान है. एक अपराधी को सपोर्ट करके आपलोग मुसलमान को बदनाम कर रहे हो.

राजनीतिक विश्लेषक अंबर जैदी ने कहा कि मौलाना साद जो बोलती है वही जमात वाले करते हैं. क्यों संवैधानिक वाले देश में मौलाना साद पूरी कौम को चला रहा है. QIO के प्रेसीडेंट मौलाना सईद उल कादरी ने कहा कि मोदी सरकार को जब समय पर कोविड-19 का पता चल गया था तो उन्हें मरकज में जाकर सबका टेस्ट करना चाहिए था.

सोशल एक्टिविस्ट शबनम खान ने कहा कि जमातियों ने कोरोना फैलाने के बाद छिप गए. जमातियों ने सरकार और देश को धोखा दिया है. हमसब अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, लेकिन जमाती क्या कर रहे हैं. अगर देशभक्त बनना है तो मौलाना साद जैसे लोगों को अपराधी बोलना पड़ेगा. तबलीगी जमात समर्थक जेबा खान ने कहा कि पूरा देश जान गया है कि मौलाना साद ने गलती की है, पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी. मौलाना साद पर हरहाल में उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia covid-19 coronavirus tablighi jamaat Maulana Saad Khoj Khabar Show
      
Advertisment