New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/17/66-PM-meets-with-child.jpg)
सूरतः पीएम के काफीले के बीच में आई बच्ची, मिलने के लिए रुकवा दी गाड़ी
गुजरात के दो दिन के दौरे पर गए पीएम मोदी ने चार साल की बच्ची से मिलने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। पीएम का काफिला जब गुजर रहा था तभी बीच में एक चार साल की बच्ची आ गई।
Advertisment
काफीले के बीच में जैसे ही बच्ची आई तो तुरंत सुरक्षा बलों ने रोकने की कोशिश की। जिसके बाद पीएम ने उस बच्ची को अपने पास बुलाया और बच्ची को दुलार प्यार करके वापस भेज दिया।
इस दौरान बच्ची के पिता सहित वहां मौजूद कई लोग खड़े होकर दोनों की वीडियो बनाते रहे। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए।
#WATCH PM Narendra Modi breaks security protocol to meet a 4-year old girl on his way to inaugurate Kiran Multispeciality Hospital in Surat. pic.twitter.com/vtLuleRMYV
— ANI (@ANI_news) April 17, 2017