गुजरात के दो दिन के दौरे पर गए पीएम मोदी ने चार साल की बच्ची से मिलने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। पीएम का काफिला जब गुजर रहा था तभी बीच में एक चार साल की बच्ची आ गई।
काफीले के बीच में जैसे ही बच्ची आई तो तुरंत सुरक्षा बलों ने रोकने की कोशिश की। जिसके बाद पीएम ने उस बच्ची को अपने पास बुलाया और बच्ची को दुलार प्यार करके वापस भेज दिया।
इस दौरान बच्ची के पिता सहित वहां मौजूद कई लोग खड़े होकर दोनों की वीडियो बनाते रहे। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए।