जब PM Modi की जीत को लेकर ये कह गए थे मुलायम, सभी सांसद हो गए हैरान 

संसद का आखिरी सत्र था. उस समय सभी पार्टियां चुनावी मोड में थीं. मीडिया में भी विभिन्न पार्टियों के नेता सरकार पर प्रहार कर रही थीं. इस बीच मुलायम सिंह यादव के इस वक्तव्य ने सभी को चौंका दिया था.

संसद का आखिरी सत्र था. उस समय सभी पार्टियां चुनावी मोड में थीं. मीडिया में भी विभिन्न पार्टियों के नेता सरकार पर प्रहार कर रही थीं. इस बीच मुलायम सिंह यादव के इस वक्तव्य ने सभी को चौंका दिया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
modi

Mulayam Singh Yadav and pm modi( Photo Credit : ani)

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अब इस दुनिया में नहीं हैं. मगर उनकी बेबाकी आज भी याद की जाती है. मुलायम सिंह यादव हमेशा से खुले दिल के रहे हैं. उनके रिश्ते विपक्ष से भी गहरे रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने खुद सामने आकर इस जहनियत का परिचय भी दिया. इसका एक नमूना 13 फरवरी 2019 को 16 वीं लोकसभा के अंतिम सत्र के दौरान का है. इस दौरान सभी सदस्य विदाई भाषण दे रहे थे. जब मुलायम सिंह यादव की बारी आई तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जीत की कामना कर दी. उनके वक्तव्य सुनकर पीएम मोदी भी मुस्कराए थे. उन्होंने हाथ जोड़कर मुलायम सिहं यादव को सम्मान दिया था.

Advertisment

क्या कहा था संसद में 

संसद का आखिरी सत्र था. उस समय सभी पार्टियां चुनावी मोड में थीं. मीडिया में भी विभिन्न पार्टियों के नेता सरकार पर प्रहार कर रहे थे. केंद्र सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होने का प्रयास कर रहा था. खुद सपा ने बसपा से हाथ मिलाया था. इस बीच मुलायम सिंह यादव के इस वक्तव्य ने सभी को चौंका दिया था. उन्होंने पीएम की तारीफ की और दोबारा जीतकर आने की कामना की. मगर संसद के बाहर मुलायम सिंह ने इस पर चुप्पी साध ली. इस पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए किसी सवाल का  उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था. 

लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि पीएम ने सबको खुश करने और जायज काम करने की कोशिश की है. मेरी कामना है कि जितने भी माननीय सदस्य हैं, सब के सब दोबारा से चुनकर आएं. ये हमारी इच्छा है. मैं तो इतने बहुमत से आ नहीं सकता. मोदी जी आप दोबारा से प्रधानमंत्री बनें. इतना कहकर मुलायम सिंह यादव ने हाथ जोड़कर पीएम का अभिवादन किया. 

मुलायम को लेकर क्या कहा था पीएम ने  

मुलायम सिंह यादव की इस कामना का जिक्र पीएम मोदी ने अपने भाषण में भी किया था. उन्होंने कहा था कि आदरणीय मुलायम सिंह यादव का स्नेह उनके लिए काफी मूल्यवान है. पीएम ने अपने भाषण में दो बार मुलायम सिंह यादव का जिक्र किया था.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर मुलायम सिहं यादव को सम्मान दिया था
  • मुलायम ने तारीफ की और दोबारा जीतकर आने की कामना की

Source : Mohit Saxena

PM Narendra Modi PM modi BJP Uttar Pradesh mulayam-singh-yadav indian politics mulayam singh yadav says on pm modi
      
Advertisment