जब भरी संसद में मुलायम से पूछा गया मोदीजी के कान में क्या कहा था?

मुलायम सिंह यादव से ही पूछ लिया कि आखिर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कान में क्या कहा था?

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जब भरी संसद में मुलायम से पूछा गया मोदीजी के कान में क्या कहा था?

मोदी के कान में बोलते मुलायम (फाइल फोटो)

'कटप्पा ने बाहुबली को क्यूं मारा' के बाद देश में 'मुलायम ने मोदी जी के कान में क्या कहा' लोगों की जबान पर छा गया था। इसका जवाब तो भले ही ना मिला हो पर ये सवाल संसद तक पहुंच गया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें: मुलायम ने बुलाई समाजवादी पार्टी MLA की बैठक, अखिलेश ने कहा, नहीं जाना

लोकसभा में बुधवार को जीएसटी की चर्चा के दौरान जब मुलायम सिंह य़ादव बोलने के लिए उठे तो संसद ठहाकों से गूंजने लगा। कुछ सांसदों ने मुलायम सिंह यादव से ही पूछ लिया कि आखिर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कान में क्या कहा था?

मुलायम ने भले ही इस सवाल का जवाब ना दिया हो पर यूपी में सपा की हार का दर्द जरूर झलक गया। मुलायम ने कहा यूपी बनाना भी जानता है और पटकना भी जानता है । उन्होंने कहा कि यूपी में वादे पूरे न करने वालों को जनता सत्ता से बाहर का रास्ता भी दिखा देती है।

इसे भी पढ़ें: योगी के शपथग्रहण समारोह में मुलायम-मोदी की नजदीकी, मुलायम की बातों पर हामी भरते नजर आए प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि लोकसभा में मौजूदा पीठासीन उपसभापति के याद दिलाने के बावजूद मुलायम सिंह यादव को जीएसटी पर बोलने की बजाय यूपी में बीजेपी की जीत पर बोलना ज्यादा बेहतर समझा।

Source : News Nation Bureau

Mulayam
      
Advertisment