कट्टरवाद और आतंकवाद  पर आखिरी प्रहार कब? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

निंगजिया प्रांत के नानगुआन मस्जिद का गुंबद तोड़ा गया. कट्टरवाद और आतंकवाद  पर आखिरी प्रहार कब? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

निंगजिया प्रांत के नानगुआन मस्जिद का गुंबद तोड़ा गया. कट्टरवाद और आतंकवाद  पर आखिरी प्रहार कब? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

फ्रांस (France) की वायुसेना ने अफ्रीकी देश माली (Mali) में सक्रिय अलकायदा (Al Queda) के आतंकवादियों पर हवाई हमला बोला है. फ्रांसीसी वायुसेना के मिराज फाइटर जेट और ड्रोन विमानों ने मध्‍य माली में मिसाइलें दागीं, जिससे 50 इस्‍लामिक आतंकवादियों की मौत हो गई. वहीं, चीन में मस्जिदों के गुंबद ध्वस्त किए जा रहे हैं. मुस्लिम मजहबी स्थल को 'शौचालय' में बदला जा रहा है. निंगजिया प्रांत के नानगुआन मस्जिद का गुंबद तोड़ा गया. कट्टरवाद और आतंकवाद  पर आखिरी प्रहार कब? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • हम 21वीं सदी में जी रहे हैंः फ्रांको गोटियो, वरिष्ठ फ्रेंच पत्रकार
  • कोई किसी निरपराध की हत्या नहीं कर सकता हैः फ्रांको गोटियो, वरिष्ठ फ्रेंच पत्रकार
  • आप प्रदर्शन के जरिए विरोध जता सकते हैंः फ्रांको गोटियो, वरिष्ठ फ्रेंच पत्रकार
  • इस्लाम के खिलाफ आप हैं या नहीं हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैः मसूद हाशमी, इत्तेहाद सोसायटी, अध्यक्ष
  • कोई भी मुसलमान कहीं भी रहता हो, लेकिन वो कभी भी आतंकवाद को अच्छा कभी नहीं कहेगाः मसूद हाशमी, इत्तेहाद सोसायटी, अध्यक्ष
  • तालीम आपको सिर्फ समझना नहीं है आपको मानना भी हैः मसूद हाशमी, इत्तेहाद सोसायटी, अध्यक्ष
  • हर कौम में हर समुदाय और बिरादरी में कुछ बेवकूफ लोग होते हैंः मसूद हाशमी, इत्तेहाद सोसायटी, अध्यक्ष
  • पूरा भारत 130 भारतीयों की ताकत का प्रतीक नरेंद्र मोदी जी फ्रांस के साथ खड़े हैंः गौरव भाटिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सब एक साथ लड़ेंगेः गौरव भाटिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमारा रिश्ता आपसे तिरंगे का है जन गण मन का हैः गौरव भाटिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आपने बाबरी मस्जिद गिरा दी हमने कुछ कहा क्याः ब्रिगेडियर हैरिस नवाज (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान   
  • आप किसी गुलाम आदमी से क्यों ये अपेक्षा करते हैं कि वो चीन के खिलाफ बोलेगाः अवनिजेश अवस्थी, प्रोफेसर, DU   
  • चीन का गुलाम देश है पाकिस्तान : अवनिजेश अवस्थी, प्रोफेसर, DU 
  • अब पाकिस्तान चीन की कॉलोनी बन चुका है वहां मेंडारियन भाषा सिखाई जा रही हैः  अवनिजेश अवस्थी, प्रोफेसर, DU
  • आमिर खान ने पीके फिल्म बनाई थी उसमें क्या हुआ था सबने देखा था तो क्या आमिर खान का गला काट देना चाहिए थाः  अवनिजेश अवस्थी, प्रोफेसर, DU
  • फ्रांस में प्रदर्शन के साथ खड़ा हूं- वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • बिलकुल, अगर आप समझते हैं कि हिन्दू धर्म के साथ छेड़छाड़ हुई तो फिर आपको उनका गला काट देना चाहिएः वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि अगर किसी भी धर्म या आस्था के साथ छेड़छाड़ होती है तो मैं फ्रांस में गला काटने वाले के साथ खड़ा हूंः वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर भगवान राम की आस्था के साथ कोई छेड़छाड़ किया जाए और कानून उस पर ऐक्शन नहीं लेगा तो कोई न कोई सिरफिरा आकर गला ही काटेगाः वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जिस तरह से निहत्थे लोगों पर फ्रांस में गोलियां चलाई गई हैं ये कोई धर्म नहीं कहता हैः अवकाश जाधव, मुंबई, दर्शक
  • दुनिया का कोई धर्म नहीं कहता है कि किसी का चाकू से गला काट दोः अवकाश यादव, मुंबई, दर्शक
  • देखिए जो भी इस्लाम और प्रॉफेट मुहम्मद के खिलाफ बात करेगा उसके खिलाफ हम प्रतिक्रिया देंगेः ब्रिगेडियर हैरिस नवाज (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान   
  • चीन मुसलमानों को मारते नहीं है और ये हमारा मसला है आपको इसमें बोलने का कोई हक नहीं हैः ब्रिगेडियर हैरिस नवाज (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • आप अमेरिका की कॉलोनी है उसकी मर्जी पर ही आप भी हर काम करते हैंः ब्रिगेडियर हैरिस नवाज (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
  • आप किन दोगलों की बात कर रहे हैं, आप चीन की बात छोड़ दीजिए, पाकिस्तान में अब ये लोग खुलकर नमाज नहीं पढ़ सकते हैंः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तानी लड़कियां चीन को बेची जाती हैं, इनकी नस्लें बदली जा रही हैः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • ये चीन में नमाज नहीं पढ़ सकते हैं ये टोपी नहीं पहन सकते हैं वहां ये दाढ़ी नहीं रख सकते हैं वहां परः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आपके मुस्लिम के साथ क्या हो रहा है आप आपनी बहू-बेटियों को चीन में बेच रहे होः केके सिन्हा
  • ये जो लोग अपने आप को कश्मीर की आवाज कहते हैं और कभी पाकिस्तान की गोद में बैठते हैं : अमित मालवीय, प्रवक्ता, BJP
  • हिन्दुस्तान में मुसलमान अल्पसंख्यक हैं इसलिए जो वो कहेंगे उनकी बातें सुननी चाहिए और पाकिस्तान में बहुसंख्यक हैं इसलिएः अमित मालवीय, बीजेपी   
  • आपने कभी किसी पाकिस्तानी को ये कहते हुए देखा है कि चीन में मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है : अमित मालवीय, प्रवक्ता, BJP
  • रेडिकिलाइजेशन के खिलाफ कोई सरकार कदम उठाती है चाहे वो फ्रांस की हो, चाहे वो अमेरिका की हो चाहे वो भारत की हो ये उसे इस्लाम के खिलाफ मान लेते हैंः अमित मालवीय, प्रवक्ता, BJP
  • मैं ये कहना चाहती हूं कि चीन पाकिस्तान को पूरी तरह से ऑक्यूपाइड कर चुका हैः  कल्पना कुमारी, जहानाबाद, दर्शक
  • जब चीन किसी भी देश को ऑक्यूपाइड कर लेता है तब वो उसे अपनी ग्रिप में ले लेता है जिसकी वजह से वो चीन की खिलाफत नहीं कर पाते हैंः कल्पना कुमारी, जहानाबाद, दर्शक

Source : News Nation Bureau

INDIA desh-ki-bahas deepak-chaurasia pakistan china france air strike terrorisum
      
Advertisment