New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/28/85-ccdcustomerslapped.jpg)
सीसीडी के एक आउटलेट में एक ग्राहक द्वारा फ्रिज में कॉकरोच मिलने की शिकायत करने पर कर्मचारी ने ग्राहक को थप्पड़ मार दिया। यह घटना जयपुर हवामहल के पास स्थित एक सीसीडी आउटलेट की है।
Advertisment
गरअसल मामला यह था कि ग्राहक ने कर्मचारी को बताया कि फ्रिज में खाने की चीजों के पास कॉकरोच है। ऐसा कहने के बाद ग्राहक बाद महिला कर्मचारी ग्राहक पर गुस्साने लगा। बता दें कि अर्पण वर्मा नाम के एक लॉ स्टूडेंट के मुताबिक सीसीडी के आउटलेट में रखी फ्रिज में कम से कम 10 कॉकरोच खाने की चीजों के पास थे।
@CafeCoffeeDay@inconsumerforum@consaff@jagograhakjago A big slap to consumer and consumerism.#bhaagograhakbhagopic.twitter.com/eQQymkR5ad
— Nikhil Anand Singh (@nikhilanand88) March 25, 2017
सीसीडी की एक महिला कर्मचारी उसका वीडियो बनाने लगी लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने सारी लिमिट क्रॉस करते हुए अर्पण को एक थप्पड़ जड़ दिया।