VIDEO: कॉकरोच की शिकायत की तो सीसीडी महिला कर्मचारी ने जड़ा ग्राहक को थप्पड़

सीसीडी के एक आउटलेट में एक ग्राहक द्वारा फ्रिज में कॉकरोच मिलने की शिकायत करने पर कर्मचारी ने ग्राहक को थप्पड़ मार दिया। यह घटना जयपुर हवामहल के पास स्थित एक सीसीडी आउटलेट की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
VIDEO: कॉकरोच की शिकायत की तो सीसीडी महिला कर्मचारी ने जड़ा ग्राहक को थप्पड़

सीसीडी के एक आउटलेट में एक ग्राहक द्वारा फ्रिज में कॉकरोच मिलने की शिकायत करने पर कर्मचारी ने ग्राहक को थप्पड़ मार दिया। यह घटना जयपुर हवामहल के पास स्थित एक सीसीडी आउटलेट की है।

Advertisment

गरअसल मामला यह था कि ग्राहक ने कर्मचारी को बताया कि फ्रिज में खाने की चीजों के पास कॉकरोच है। ऐसा कहने के बाद ग्राहक बाद महिला कर्मचारी ग्राहक पर गुस्साने लगा। बता दें कि अर्पण वर्मा नाम के एक लॉ स्टूडेंट के मुताबिक सीसीडी के आउटलेट में रखी फ्रिज में कम से कम 10 कॉकरोच खाने की चीजों के पास थे।

सीसीडी की एक महिला कर्मचारी उसका वीडियो बनाने लगी लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने सारी लिमिट क्रॉस करते हुए अर्पण को एक थप्पड़ जड़ दिया।

Slap Cockroach Jaipur CCD Customer
      
Advertisment