सावधान: 30 जून के बाद इन स्मार्टफोन पर आप WhatsApp नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

व्हाट्स ऐप ने ऐलान किया था कि दिसंबर 2016 के बाद कुछ खास ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

व्हाट्स ऐप ने ऐलान किया था कि दिसंबर 2016 के बाद कुछ खास ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सावधान: 30 जून के बाद इन स्मार्टफोन पर आप WhatsApp नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

अब पुराने स्मार्टफोन पर व्हाट्स ऐप नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

अगर आप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन जैसे की ब्लैकबेरी 10, नोकिया का सिबिंयन ओएस वाला स्मार्टफोन या नोकिया s40 और S 60 जैसे स्मार्टफोन यूज करे रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

Advertisment

30 जून के बाद इन स्मार्टफोन पर आप मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। व्हाट्स ऐप ने ऐलान किया था कि दिसंबर 2016 के बाद कुछ खास ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लेकिन बाद में इसके समय सीमा को 30 जून के लिए कंपनी ने बढ़ा दिया था और लोगों को नया फोन खरीदने की सलाह दी थी।

दिसंबर 2016 में ही एंड्राइट के पुराने वर्जन 2.2, विंडोज 7 और आईओएस 6 पर काम करना बंद कर दिया था। पहले नोकिया कंपनी के लगभग सभी स्मार्टफोन हाई एंड स्मार्टफोन सिबिंयन ऑपरेटिंग सिस्टम से चला करते थे। इसकी सबसे सफल सीरीज नोकिया एन सीरीज थी। जो सिबिंयन ओएस को सपोर्ट करता था।

ये भी पढ़ें: ट्राइंफ लॉन्च करेगी 765cc की स्ट्रीट ट्रिपल एस बाइक, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

 ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान- राज्य सरकारें अपने खर्चे पर करें किसानों का कर्ज माफ

Source : News Nation Bureau

WhatsApp Nokia Symbian BlackBerry OS
      
Advertisment