अगर आप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन जैसे की ब्लैकबेरी 10, नोकिया का सिबिंयन ओएस वाला स्मार्टफोन या नोकिया s40 और S 60 जैसे स्मार्टफोन यूज करे रहे हैं तो सावधान हो जाइए।
30 जून के बाद इन स्मार्टफोन पर आप मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। व्हाट्स ऐप ने ऐलान किया था कि दिसंबर 2016 के बाद कुछ खास ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लेकिन बाद में इसके समय सीमा को 30 जून के लिए कंपनी ने बढ़ा दिया था और लोगों को नया फोन खरीदने की सलाह दी थी।
दिसंबर 2016 में ही एंड्राइट के पुराने वर्जन 2.2, विंडोज 7 और आईओएस 6 पर काम करना बंद कर दिया था। पहले नोकिया कंपनी के लगभग सभी स्मार्टफोन हाई एंड स्मार्टफोन सिबिंयन ऑपरेटिंग सिस्टम से चला करते थे। इसकी सबसे सफल सीरीज नोकिया एन सीरीज थी। जो सिबिंयन ओएस को सपोर्ट करता था।
ये भी पढ़ें: ट्राइंफ लॉन्च करेगी 765cc की स्ट्रीट ट्रिपल एस बाइक, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान- राज्य सरकारें अपने खर्चे पर करें किसानों का कर्ज माफ
Source : News Nation Bureau