ट्रैक्टर मार्च रोकने पर क्या मानेंगे किसान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

गणतंत्र दिवस पर दुनिया भारत का दम देखेगी. वहीं, किसानों के साथ सरकार की कृषि कानून के मुद्दे को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है, जिसमें फिलहाल, अभी कोई नतीजा नहीं निकाला है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Desh Ki Bahas with Deepak Chaurasia

ट्रैक्टर मार्च रोकने पर क्या मानेंगे किसान?( Photo Credit : न्यूज नेशन )

26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया हैं. जिसके लेकर देश सियासत गर्म है. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. राजपथ पर देश के सूरमा अपना शौर्य दिखाएंगे. गणतंत्र दिवस पर दुनिया भारत का दम देखेगी. वहीं, किसानों के साथ सरकार की कृषि कानून के मुद्दे को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है, जिसमें फिलहाल, अभी कोई नतीजा नहीं निकाला है. इस बीच किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कह रहे हैं. सरकार लगातार आंदोलन कर रहे किसानों को मना रही है, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसी मुद्दे पर आज ट्रैक्टर मार्च रोकने पर क्या मानेंगे किसान? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • गणतंत्र दिवस पर किसानों को ट्रैक्टर मार्च नहीं निकालना चाहिए : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • आपातकाल में 15 अगस्त को प्रदर्शन नहीं हुआ था : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • प्रभात फेरी निकालिए, रैली नहीं : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • अमेरिका में बापू जी की मूर्ति का अपमाम : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • सरकार बाजार मूल्य तय नहीं कर सकती है, सरकार सिर्फ अपना रेट तय कर सकती है : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • वर्क फार्म होम की वजह से टेलीकॉम की सभी कंपनियों को फायदा पहुंचा है : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद, BJP 
  • गणतंत्र का पर्व हर हिन्दुस्तानी के लिए सर्वोपरि है : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • किसान ट्रैक्टर में तिरंगा लेकर चलेगा : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर किसान गणतंत्र दिवस मनाना चाहता है तो उसमें आपको क्या दिक्कत है : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • ट्रैक्टर पर भारत का तिरंगा : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • किसानों को खालिस्तानी कहा गया : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • एमएसपी की लिंगल गारंटी देने से भारत सरकार को क्या नुकसान होगा : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • पंजाब सरकार ने कानून बनाकर भेजा : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अडानी-अंबानी की संपत्ति क्यों बढ़ रही है : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • उद्योगपतियों को फायदा पहुंचती है सरकार : प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • किसानों को देशद्रोह नहीं समझती है सरकार  : नुपूर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 
  • किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि लालकिला में परेड नहीं करेंगे, हमारा परेड 11 बजे के बाद होगा :  मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • हमारी सिर्फ एक ही एजेंडा है किसान और किसानी :  मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • हम देश के खड़े हैं और खड़े रहेंगे :  मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • हम यानी किसान देश की सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं :  मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • 26 जनवरी को किसान तोड़फोड़ नहीं करेंगे :  मनजिंदर सिंह सिरसा, नेता, अकाली दल
  • गणतंत्र दिवस देश का सबसे बड़ा पर्व है : कृष्णबीर चौधरी, अध्यक्ष, भारतीय कृषक समाज 
  • जवान और किसान अलग-अलग नहीं हैं : कृष्णबीर चौधरी, अध्यक्ष, भारतीय कृषक समाज 
  • ये हिंसा देश के हित में नहीं है : कृष्णबीर चौधरी, अध्यक्ष, भारतीय कृषक समाज 
  • अगर कहीं से कोई आराजक तत्व आता है तो हम इसकी जानकारी सरकार को देंगे : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ट्रैक्टर मार्च सिर्फ किसानों को संगठित करने के लिए है : रोहित झाकर
  • 26 जनवरी को 11 बजे के बाद ट्रैक्टर मार्च निकलेगा : रोहित झाकर
  • किसानों को गणतंत्र दिवस पर परेड करने का हक क्यों नहीं है : हरनेक सिंह, फिरोजपुर, दर्शक
  • अगर ट्रैक्टर मार्च निकलेगा तो देश की शान को धक्का पहुंचेगा : धीरज शर्मा, गाजियाबाद, दर्शक
  • राहुल गांधी भारत की कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नहीं लगते हैं, पाकिस्तान की किसी पार्टी के अध्यक्ष लगते हैं : धीरज शर्मा, गाजियाबाद, दर्शक
  • सबका अपना हक है, लेकिन गणतंत्र दिवस पर ऐसा नहीं करना चाहिए : डॉ. विवेक जैन, नोएडा, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia desh-ki-bahas tv-debate-show-desh-ki-bahas desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-on-facebook दीपक चौरसिया desh-ki-bahas-on-twitter
      
Advertisment