logo-image

तालिबान 'राज'  पर भारत के रूख का क्या होगा असर? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अफगानिस्तान पर तालिबानी राज के बाद वहां आतंक और अराजकता का माहौल है. तलिबानी लड़ाके यहां खुलेआम आतंक मचा रहे हैं. इस बीच राजधानी काबुल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके की पुष्टि पेंटागन ने की है.

Updated on: 26 Aug 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान पर तालिबानी राज के बाद वहां आतंक और अराजकता का माहौल है. तलिबानी लड़ाके यहां खुलेआम आतंक मचा रहे हैं. इस बीच राजधानी काबुल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके की पुष्टि पेंटागन ने की है. इस धमाके में कई लोगों के घायल हो गए हैं. साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर लगातार फायरिंग हो रही है. यह एक आत्मघाती हमला बताया जा रहा है. हमला एयरपोर्ट के गेट पर हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले अफगानियों को ले जा रहे इटली के एक विमान पर फायरिंग की गई है. फायरिंग में इटली का विमान बाल-बाल बचा है. तालिबान 'राज'  पर भारत के रूख का क्या होगा असर? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • भारत की वेट एंड वाच पॉलिसी एक दम सही है : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • भारत एक डेमोक्रसी कंट्री है : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • ये कैसे लेफ्टिस हैं, जो आज तालिबान की पैरवी कर रहे हैं : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • तालिबान भी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टैट स्थापित करना चाहता है : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार 
  • अमेरिका की अकेले जिम्मेदारी नहीं है कि वह तालिबान से लड़ता रहे : अजय जैन भूटोरिया, बाइडेन टीम के सदस्य
  • काबुल में जिस तरह से आत्मघाती हमले हो रहे हैं, उसे हम क्या कहें : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्या हालत हो गई है अफगानिस्तान की : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आने वाले दिनों में हमें जम्मू-कश्मीर का भी ध्यान रखना पड़ेगा : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • भारत को एक होकर तालिबान से लड़ना पड़ेगा : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अफगानिस्तान में हमेशा से भारत का एक महत्व रहा है : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • तालिबान भारत के लिए चेतावनी है : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • तालिबान एक गंभीर मुद्दा है, ये राजनीति का मुद्दा नहीं है : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • चीन-पाक के बाद अगर भारत का अफगानिस्तान से अच्छे रिश्ते नहीं होगा तो ये भारत के लिए बड़ चैलेंज होगा : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • भारत को मिलकर तालिबान का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना पड़ेगा : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • औरतों के खिलाफ तालिबान का रवैया ठीक होना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • अगर अफगान में तालिबान की सरकार बनती है तो भारत को बात करनी पड़ेगी : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • क्या भारत तालिबान से बात नहीं करेगा? : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • काबुल एयरपोर्ट के अंदर धमाका हुआ है, वहां कई लोग फंसे हुए : अल्जा, अफगानी शरणार्थी
  • भारत को धन्यवाद, भारत ने लोगों को निकलाने के लिए काफी मदद की है : अल्जा, अफगानी शरणार्थी
  • किसी भी मजहब में मार-पीटना गलत माना जाता है : अल्जा, अफगानी शरणार्थी
  • तालिबानियों ने पहले भी गलती की तो उस पर कैसे विश्वास किया जाए : अल्जा, अफगानी शरणार्थी
  • अफगानिस्तान को बनाने में 20 साल लगे हैं, अब कैसे तालिबानियों को ये देश दे दे : अल्जा, अफगानी शरणार्थी
  • विश्व को आतंकवादी का डर दिखाकर अमेरिका ने हथियार बेचे : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • यूएसए तमाम हरकतें करता रहा और भारत देखता रहा : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • भारत के पास क्या हक है कि हम किसी देश में जाकर वहां सरकार बनवाएं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कैसे भारत अब अफगानिस्तान के लोगों से संबंध बनाकर रखेगा  : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये धमाका 31 अगस्त से पहले हुआ, जब तालिबानी सरकार बनाने चाहते हैं : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.)
  • काबुल में बहुत बड़ा आतंकी अटैक हुआ है : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), सेना के पूर्व डिप्टी चीफ
  • आईएसआईएस की बर्बरता बढ़ी  : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), सेना के पूर्व डिप्टी चीफ
  • ब्लास्ट से बड़ा नुकसान हुआ : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), सेना के पूर्व डिप्टी चीफ
  • अफगानिस्तान की सेना को हथियार डालने के लिए मजबूर किया गया : मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
  • अमेरिका जाने से पहले चाहता है कि चीन, ईरान और भारत को तकलीफ हो : मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में तालिबान को बच्चों और महिलाओं को नहीं मारना चाहिए : रिया सिन्हा, नोएडा
  • तालिबान से भारत को भी खतरा है : प्रिया गोयल, दिल्ली
  • सरकार के पास अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकलाने की जिम्मेदारी है : प्रिया गोयल, दिल्ली