logo-image

कोरोना काल में 'बदनामी' की 'टूल किट' का मकसद क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है तो दूसरी तरफ इस संकट से इतर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. कोरोना महामारी के बीच एक सवाल सामने आया है कि 'बदनामी' की टूलकिट में क्या है?

Updated on: 18 May 2021, 09:19 PM

नई दिल्ली:

देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है तो दूसरी तरफ इस संकट से इतर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. कोरोना महामारी के बीच एक सवाल सामने आया है कि 'बदनामी' की टूलकिट में क्या है? BJP का आरोप है कि कांग्रेस ने ये टूलकिट बनाई. धर्म की राजनीति और कुंभ मेले पर सवाल कैसे उठाएं. PM केयर्स पर सवाल क्या करें. गुजरात को विशेष ट्रीटमेंट देने पर जोर कैसे दें. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को कैसे निशाना बनाएं. कांग्रेस के फ्रंटल संगठन क्या भूमिका निभाएं. प्रधानमंत्री की छवि बिगाड़ने का मौका कैसे. BJP को कैसे बदनाम करें. इस मुद्दे पर आज देश की बहस शो में चर्चा होगी. कोरोना काल में 'बदनामी' की 'टूल किट' का मकसद क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • बीजेपी का सिद्ध करना चाहिए कि यह टूलकिट कांग्रेस का है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • टूलकिल मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज होना चाहिए : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • टूलकिल को सत्यापित करने का काम बीजेपी का है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • महामारी में जब लोगों की मदद करनी चाहिए थी, उस समय में ऐसी षड्यंत्र रची जा रही है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • टूलकिट को अगर आप गलत मानते हैं तो उनकाअमला इसका इस्तेमाल कर रहा है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • हम एफआईआर का स्वागत करते हैं, पुलिस जांच दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • चीन की दलाली के लिए अपराध किया जा रहा है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • जब वैक्सीन बनी तो उसे फर्जी बता दिया और आज वैक्सीन लग रही है तो उसे पूछ रहे कि वैक्सीन देशवासियों को कब लगेगी : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • कांग्रेस में सभी बेल पर हैं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • शवों पर राजनीति हो रही है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP  
  • देशवासियों के ध्यान को भटकाने के लिए बीजेपी ऐसा काम करती है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • बीजेपी को टूलकिट के लिए एफआईआर करनी चाहिए थी : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस कांग्रेस ने हिम्मत दिखाकर रिपोर्ट दर्ज कराई : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • मोदी की इमेज खराब हो रही है, लेकिन इसके बाद भी एफआईआर क्यों नहीं हुई : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • कांग्रेस ने इतना बड़ा कांड कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी अबतक रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज कराई बीजेपी ने 
  • कई देशों ने भारत की फ्लाइड को सस्पेंड कर दिया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • सरकार को जगाने के लिए राहुल गांधी ने सही काम किया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • कोरोना पर मोदी सरकार फेल हुई है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • आपकी बदनामी इंडियन वायरस से नहीं हो रही है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • वायरस कहीं से आया हो, लेकिन मरे तो हमारे लोग हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • सड़कों पर हो रही मौतों से देश बदनाम हो रहा है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • आज सबसे ज्यादा चिंता होनी चाहिए कि देश को कैसे बचाया जाए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • क्या इस टूलकिट से लोगों की जान बच पाएगी : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार वैज्ञानियों ने पहले तीसरी लहर के पहले ही संकेत दिए थे तो सरकार ने क्यों नहीं तैयारी की थी : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार   
  • नकारात्मक राजनीति नहीं होनी चाहिए : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP    
  • ये वक्त है सभी को एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ना है : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP    
  • देश के 18 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP    
  • आप वैक्सीन को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP    : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP     
  • आक्सीजन की कमी कई देशों में थी, लेकिन भारत ने इससे पहले निकला : डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU  
  • देश में कोरोना के केसों में कमी आ रही है : डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU  
  • इस समय मिलकर का काम करना है, ना कि एक-दूसरे पर आरोप लगाना है : डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU  
  • नकारात्मकता की एक लिमिट होती है : डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU कांग्रेस के नेताओं ने लॉकडाउन और वैक्सीन पर सवाल उठाए : डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU  
  • कांग्रेस लॉकडाउन का विरोध करती है : डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU  : डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU   
  • गांवों में लगातार लोगों की मौत हो रही है, इससे बीजेपी बच रही है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP  
  • ये वैज्ञानिकों की वैक्सीन है, इसे जरूर लगवाएंगे : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP  
  • गांवों में हो रही मौतों से बीजेपी को शर्म आनी चाहिए : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP  
  • क्या लोगों की मौत भी झूठ है, क्या सिर्फ बीजेपी के नेता सही बोल रहे हैं : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP  
  • एक वैक्सीन ऐसी आनी चाहिए, जो झूठों को लगनी चाहिए : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP  
  • अगर हिंदुस्तान को बचाना है तो झूठ बोलने वालों को भी एक वैक्सीन लगनी चाहिए  : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP  
  • कोरोना संकट में पार्टियां राजनीति कर रही हैं : नवीन राठौर, हिमाचल, दर्शक
  • पीएम मोदी की छवि धूमिल करने की कोशिश हो रही है : नवीन राठौर, हिमाचल, दर्शक
  • देश में सकारात्मक माहौल को खराब करना कांग्रेस का लक्ष्य है : अभिषेक मिश्रा, दिल्ली, दर्शक
  • टूलकिट लगाकर कांग्रेस पीएम मोदी को काम करने नहीं देना चाहती है : अभिषेक मिश्रा, दिल्ली, दर्शक