logo-image

पीएम मोदी ने कहा- क्या खाएं और क्या नहीं खाएं, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकता

पीएम मोदी ने कहा कि हम समय के अनुसार बदलाव के पक्ष में हैं। पीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के भाषण से पहले दुनिया में भारत को सांप, संपेरों और जादू टोना करने वालों के रूप में देखा जाता था।

Updated on: 11 Sep 2017, 05:20 PM

highlights

  • स्वामी विवेकानंद के भाषण की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी का भाषण
  • मोदी ने कहा- हम बदवाल के पक्ष में, हम ऐसे लोग जो सभी में अपना रूप देखते हैं
  • 'एकादशी को क्या खाएं और पूर्णिमा को क्या नहीं खाएं, इसके लिए होती थी चर्चा' 

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वामी विवेकानंद के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि क्या खाएं और क्या नहीं खाएं, यह बहस हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है।

पीएम मोदी ने 1893 में स्वामी विवेकानंद के शिकागो में विश्व धर्म संसद में दिए भाषण की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बात कही।

पीएम ने कहा कि हम समय के अनुसार बदलाव के पक्ष में हैं। पीएम ने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए कहा कि धर्म संसद में भाषण के वक्त दुनिया में भारत को सांप, संपेरों और जादू टोना करने वालों के रूप में देखा जाता था।

यह भी पढ़ें: 9/11 पर बोले पीएम मोदी :जिस धरती पर विवेकानंद ने शांति का संदेश दिया वहीं आतंकियों ने विनाश किया

पीएम मोदी के अनुसार, 'एकादशी को क्या खाएं, पूर्णिमा को क्या नहीं खाएं, इसी के लिए हमारी चर्चा होती थी। लेकिन स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को स्पष्ट किया कि क्या खाएं, क्या न खाएं। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकता, यह सामाजिक व्यवस्था के तहत आ सकता है, लेकिन संस्कृति में शामिल नहीं हो सकता।'

पीएम ने कहा, 'हम तो आत्मवत सर्वभूतेषु य: पश्यति स: पंडित: को मानने वाले लोग हैं अर्थात ऐसे लोग जो सभी में अपना ही रूप देखते हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे यहां भिक्षा मांगने वाला भी तत्वज्ञान से भरा होता है और जब कोई उसके सामने आता है, तब वह कहता है कि देने वाले का भी भला, नहीं देने वाले का भी भला।'

यह भी पढ़ें: विवेकानंद के शिकागो भाषण की 125 वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी, पहले शौचालय फिर देवालय

पीएम मोदी के मुताबिक स्वामी विवेकानंद उस दौर में भी कृषि में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के पक्षधर थे। मोदी ने कहा, 'महज कुछ शब्दों से एक भारतीय युवा ने दुनिया जीत ली थी और इसकी एकता की शक्ति को दुनिया को दिखाया था।'