logo-image

NEET-JEE के नाम पर क्या राजनीति हो रही है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

NEET-JEE के नाम पर क्या राजनीति हो रही है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 28 Aug 2020, 09:27 PM

नई दिल्‍ली:

कोरोना काल में NEET-JEE की परीक्षाओं को कराने को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसे लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है. 6 गैर बीजेपी शासित राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की. हालांकि, 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था. NEET-JEE के नाम पर क्या राजनीति हो रही है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • मैं खुद इंजीनियरिंग का छात्र रहा हूं, मैं इस बात को समझ सकता हूं कि छात्रों पर क्या बीत रही होगी : सोनू सूद, अभिनेता
  • जब इतने बड़े कांपिटिशन में छात्र उतरेंगे तो उन्हें कंसंट्रेट होना पड़ेगाः सोनू सूद, अभिनेता
  • सरकार को थोड़ा-सा इस पर विचार करना चाहिए और छात्रों को थोड़ वक्त देना चाहिएः सोनू सूद, अभिनेता
  • अगर हम राजस्थान की बात करें तो यहां पर न तो बिहार जैसी स्थिति है न तो असम जैसी: सोनू सूद, अभिनेता
  • देखिए सर मैं तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा और अगर नहीं मिलता है समय तो फिर इनके लिए कुछ करना चाहूंगाः सोनू सूद, अभिनेता
  • मैं काफी छात्रों के टच में हूं और इन छात्रों के लिए कुछ करना चाहूंगाः सोनू सूद, अभिनेता
  • अगर सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों को परीक्षा का समय नहीं दिया तो मैं छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में जो मदद हो सकेगी करूंगाः सोनू सूद, अभिनेता
  • जब डिस्ट्रिक्ट में पता चला कि मैं छात्रों से मिलने आया हूं तो काफी छात्र मुझसे मिलने के लिए वहां पहुंचेः सोनू सूद, अभिनेता
  • मैंने अपनी वेबसाइट और एक नंबर लोगों में बांटा है साथ में वेबसाइट पर भी ये नंबर डाल दिया है जिसे मदद की जरूरत हो वो संपर्क कर अपनी बात कर सकता हैः सोनू सूद, अभिनेता
  • छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं
  • आज का विषय काफी गंभीर है और काफी छात्र बहुत गंभीरता से टीवी पर हमें देख रहे होंगेः संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
  • जेईई और नीट की परीक्षाएं दो बार स्थगित हो चुकी हैं लेकिन तीसरी बार स्थगित न हो इसके लिए सभी विचार कर रहे हैंः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
  • कुल मिलाकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये जो परीक्षाएं स्थगित करने की अपील हमसे की गई है वो हम स्थगित नहीं करेंगेः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
  • सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर ये परीक्षाएं रद्द की गई तो छात्रों का बहुत नुकसान होगा हम सावधानी पूर्वक इसे पूरा करवाएंगेः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
  • जो शिक्षाविद् हैं उनका मानना है कि अगर हम इस समय को गंवाते हैं तो कहीं न कहीं हमें एक-दो सेमेस्टर पीछे जाना पड़ेगा और हमारे छात्रों को एक साल पीछे जाना पड़ेगाः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
  • सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हमने दो बार ये परीक्षाएं स्थगित की लेकिन अब हमें सावधानी के साथ चलना होगाः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
  • सिर्फ कोरोना नहीं बाढ़ भी समस्या है
  • सोनू सूद ने जिस जिम्मेदारी से कहा कि इसे थोड़े समय के लिए आगे बढ़ा दिया जाए तो कोई बुरी बात नहीं होगीः अनुमा आचार्य, कांग्रेस प्रवक्ता
  • बात सिर्फ कोविड की ही नहीं है असम में बाढ़ से परिस्थितियां बहुत बिगड़ गई हैंः अनुपमा आचार्य, कांग्रेस प्रवक्ता
  • मैं तो कहती हूं कि अगर पहला और दूसरा सेमेस्टर काफी कंप्रेस होगा तो तीसरे और चौथे सेमेस्टर में हम इस बात को मैनेज कर सकते हैंः अनुपमा आचार्य, कांग्रेस प्रवक्ता
  • गरीब छात्र गावों में रहते हैं
  • तो क्या भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक जो कई राज्यों में अपनी सरकारें बना रहे थे वहां पर कोविड फैलने का खतरा नहीं थाः अनुराग भदौरिया, SP प्रवक्ता
  • माखौल हम नहीं भारतीय जनता पार्टी के लोग उड़ा रहे हैं छात्रों पर लाठियां भांज कर वो कोई पाकिस्तानी नहीं थे जिन समाजवादियों पर लाठियां भांजी गईः अनुराग भदौरिया, SP प्रवक्ता
  • मैं पूछता हूं कि जब भारतीय जनता पार्टी के नेता रैलियां करते हैं तब कोविड फैलने का खतरा नहीं रहता है तब आप सवाल नहीं पूछते हैंः अनुराग भदौरिया, SP प्रवक्ता
  • जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे थे तब आप कहां थे तब आपने सवाल नहीं उठाएः अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • हम तो आराम से बैठे थे हम पर धरना के नाम पर लाठियां क्यों बरसाई गई : अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • जान है तो जहान है ये तो पीएम मोदी जी भी कहते हैं तो हम भी कहते हैं कि जान है तो जहान हैः अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • बहुत सारे छात्र एवं और उनके अभिभावक हमें ध्यान पूर्वक से सुनना चाहते हैंः संबित पात्रा
  • बहुत सारे छात्र एवं और उनके अभिभावक हमें ध्यान पूर्वक से सुनना चाहते हैंः संबित पात्रा
  • ट्रांसपोर्ट की बड़ी समस्या है
  • सबसे बड़ा कंसर्न ये है कि कोविड की वजह से परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की जा रही है: सुरुचि, छात्रा
  • कोरोना वायरस अगर इस दौरान फैल गया तो कौन जिम्मेदार होगा, इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार को कोई फैसला लेना होगाः सुरुचि, छात्रा
  • अगर हम लोगों को इंश्योरेंस दे दिया जाएगा तो भी पहले हम लोग जिंदगी को चुनेंगेः सुरुचि, दर्शक
  • अगर मौत की बात आएगी तो हम लोग पहले अपनी जिंदगी के बारे सोचेंगे और परीक्षा बाद में देखेंगेः सुरुचि दर्शक
  • बंगाल में भी एक साल तक कोई एग्जाम नहीं हुआ था तो हम पीछे रह गए हैं : मनोजीत मंडल, राजनीतिक विश्लेषक
  • इंजीनियरिंग और मेडिकल वाले जाते हैं कि आनलाइन क्लास से पढ़ाई नहीं हो पाती है : मनोजीत मंडल, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर प्राइवेट इंस्टीट्यूशन और गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन में कोई कंपटीशन होता है क्याः मनोजीत मंडल, राजनीतिक विश्लेषक
  • 6 से 7 लाख लोगों के जीवन की बात है टीचर्स के बारे में ही मत सोचिए और भी लोग हैं जो नॉन टीचिंग लोग है वो भी प्रभावित होंगेः मनोजीत मंडल, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये कोई बहुत मुश्किल बात नहीं है कि छात्रों की समस्या का निवारण नहीं हो पाएगा तो ये सही नहीं है अगर सरकार ये काम एक कॉलसेंटर को दे दें तो भी आराम से हो सकता हैः प्रो. ओंकार सिंह, पूर्व कुलपति, UPTU
  • अगर हम इस सत्र को जनवरी से भी शुरू करेंगे तो इस सत्र को 15 दिन के गैप के बाद अप्रैल में परीक्षाएं करवा सकते हैं वहीं अगस्त तक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी हल करवा सकते हैंः ओंकार सिंह, पूर्व कुलपति, UPTU
  • कहना बहुत आसान होता है लेकिन धरातल पर उतर कर देखें तो कई बच्चों के सेंटर 30 किमी तक दूर हैंः अनुराग भदौरिया, सपा नेता
  • सरकार तो जिद पर आ गई है कि हमें तो परीक्षाएं करवानी ही हैः अनुराग भदौरिया, सपा नेता
  • जिंदगी में सफलता का माध्यम शिक्षा है : रागिनी नायक, कांग्रेस प्रवक्ता
  • सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट करना चाहूंगी कि जीवन में सफलता चुनने के लिए परीक्षाएं ही सबसे बेहतर रास्ता हैंः रागिनी नायक, कांग्रेस प्रवक्ता
  • राजस्थान एक ऐसा राज्य है जिसकी तारीफ विपरीत सरकार होने के बावजूद मोदी जी को भी करनी पड़ी थीः रागिनी नायक, कांग्रेस प्रवक्ता
  • जब 525 लोग देश में संक्रमित थे तो सभी स्कूल, कॉलेज और परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया थाः रागिनी नायक, कांग्रेस प्रवक्ता
  • आज जब कोरोना के मामले 33 लाख के पार जा चुका है तो आप परीक्षाएं करवाने पर जोर दे रहे हैंः रागिनी नायक, कांग्रेस प्रवक्ता
  • मैं बस इतना चाहता हूं कि परीक्षा होने के लिए सिर्फ आप इतना इंश्योर कर दीजिए कि हम जिंदा रहेंः गाजियाबाद से आर्यन त्रिपाठी, छात्रा
  • हमारे अभिभावक वहां होंगे और हमें उचित ट्रांसपोर्ट की जरूरत होगी जो कि अभी नहीं चल रहे हैंः गाजियाबाद से आर्यन त्रिपाठी, छात्रा
  • मेरा सेंटर मेरे घर से 60 किमी दूर है मैं कैसे वहां तक जाउंगा मेरी सिक्योरिटी के क्या इंतजाम है कोरोना को लेकरः गाजियाबाद से आर्यन त्रिपाठी, छात्रा
  • राजस्थान के सक्षम राज्य होने की बात कांग्रेस प्रवक्ता ने कही है तो कहीं न कहीं ऐसा भी है कि महाराष्ट्र सक्षम नहीं है, बंगाल सक्षम नहीं है यूपी सक्षम नहीं हैः गाजियाबाद से आर्यन त्रिपाठी, छात्रा