/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/22/87-MehboobaMufti.jpg)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता फारुक अब्दुल्ला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या वह चाहते हैं कि कश्मीर के हालात सीरिया, अफगानिस्तान और इराक जैसे हों? कश्मीर में किसी के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें की जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था कि भारत को कश्मीर समस्या के समाधान के लिए अमेरिका और चीन की मदद लेने की जरूरत है।
जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पार्टी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'अमेरिका, चीन अपना काम संभाले। हमें आपस में मिलकर बात करनी है तो अमेरिका, तुर्कीस्तान और इंग्लिस्तान क्या करेगा हमारा?'
उन्होंने कहा, 'सीरिया, अफगानिस्तान और इराक में क्या स्थिति है? क्या फारूक साहब चाहते हैं की यहां भी वही स्थिति हो?'
What is the situation in Syria, Afghanistan and Iraq today? Does Farooq sahab wants same thing to happen to us? : J&K CM Mehbooba Mufti pic.twitter.com/baIOCBL0q0
— ANI (@ANI_news) July 22, 2017
फारुक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कहा है कि वह कश्मीर समस्या को सुलझाना चाहते हैं। हमने उनसे नहीं कहा है। यहां तक कि चीन ने भी कहा है कि वह कश्मीर में मध्यस्थता करना चाहता है।'
और पढ़ें: बीजेपी बोली, नेहरू-गांधी और अब्दुल्ला परिवार कश्मीर संकट के लिए जिम्मेदार
उन्होंने कहा, 'आप वार्ता के लिए कब तक इंतजार करेंगे। क्या आप हजार साल इंतजार करेंगे? आप दोनों के पास परमाणु बम है। कितने सारे लोग मारे जाएंगे?'
और पढ़ें: गांदरबल में सेना ने पुलिस को पीटा, 6 घायल, FIR दर्ज
HIGHLIGHTS
- महबूबा मुफ्ती का फारुक अब्दुल्ला पर हमला, कहा- क्या चाहते हैं कि कश्मीर के हालात सीरिया जैसे हों
- मुफ्ती ने कहा, हमें आपस में मिलकर बात करनी है तो अमेरिका, तुर्कीस्तान और इंग्लिस्तान क्या करेगा हमारा?
- फारुक अब्दुल्ला ने कहा था, भारत को कश्मीर समस्या के समाधान के लिए US-चीन की मदद लेने की जरूरत है
Source : News Nation Bureau