logo-image

धर्म के ठेकेदार बन कट्टरपंथियों की नई धमकी क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

यति नरसिंहानंद कैसे विवादों में आए. मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. यति नरसिंहानंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

Updated on: 13 Apr 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

यति नरसिंहानंद कैसे विवादों में आए. मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. यति नरसिंहानंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यति नरसिंहानंद के खिलाफ चांदनी महल थाने में शिकायत हुई. तीन अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने 153-A और 295-A के तहत केस दर्ज किया. दिल्ली पुलिस ने यति नरसिंहानंद को समन भेजा. यूपी के बरेली और मुंबई में भी यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज है. गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के यति नरसिंहानंद महंत हैं. धर्म के ठेकेदार बन कट्टरपंथियों की नई धमकी क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कट्टरपंथ सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है : अश्विनी उपाध्याय, नेता, BJP  
  • अगर किसी ने कोई गलत काम किया है तो उनके खिलाफ शिकायत करिये : अश्विनी उपाध्याय, नेता, BJP  
  • अगर यति नरसिंहानंद सरस्वती और वसीम रिजवी ने गलत काम किया है तो अल्हा उन्हें जहनूम में भेजेगा : अश्विनी उपाध्याय, नेता, BJP  
  • यह तो आप संविधान को मान लो या अल्हा को मान लो : अश्विनी उपाध्याय, नेता, BJP  
  • तीन तलाक के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट में कुरान रखा था : अश्विनी उपाध्याय, नेता, BJP  
  • हमारे रामायण में मिलावट खोरी हुई है : अश्विनी उपाध्याय, नेता, BJP 
  • हमारा संविधान भी कहता है कि हमेशा अच्छे तरीके से सोचो : अश्विनी उपाध्याय, नेता, BJP 
  • जो इस्लाम के जानकार हैं उन्हें बाहर आकर इस्लाम के बारे में जानकारी देनी चाहिए : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता   
  • इस्लाम के सारे माइसन प्वाइंट ये लोग उठाते हैं : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता   
  • कुरान शरीफ की सही बातें सामने नहीं आने दी गईं : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता   
  • आप बेटी को मुसीबत समझते हो : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता   
  • हिंदू-मुस्लिम को प्रेम से रखने के लिए इन मुल्लाओं की दुकान बंद करा दो : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता   
  • आप संवाद नहीं करेंगे, आप चाहते हैं कि भारत शरीयत के अनुसार चलें : यति मां चेतनानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
  • ये लोग सीएए के नाम बड़ी-बड़ी बातें करते हैं : यति मां चेतनानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
  • तब्लीकी जमात ने कोरोना को छिपाए रखा, जिससे कई लोग मरे : यति मां चेतनानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
  • ये लोग अपनी कमी सुधारने के लिए तैयार नहीं हैं : यति मां चेतनानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
  • कोई स्वीकार नहीं करेगा कि बेटी उसकी नाक नीचे करके चली जाए  : यति मां चेतनानंद सरस्वती, हिंदू धर्मगुरु
  • हमें इस देश में किसी प्रकार की कट्टरपंथी मंजूर नहीं है : मेहज खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • धर्म के आइने को आप एक तरफ न देखें : मेहज खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • पिछले साल इसी समय तबलीकी जमात पर कोरोना फैलाना का आरोप लगा था, लेकिन आज कुंभ मेले क्यों : मेहज खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर हिंदू या मुस्लिम लड़की इंटरकास्ट शादी करेगी तो क्या ये इसे सपोर्ट करेंगे : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • जितने भी कट्टरपंथी हैं उन्हें मौत की सजा मिलनी चाहिए : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • चाहे मुस्लिम कट्टरपंथ हो या हिंदू कट्टरपंथ हो मैं उसके खिलाफ लड़ाई लडूंगा : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • तीन तलाक पहले से ही मनाही थी : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक  
  • अगर वसीम रिजनी ने कोई गलती की है तो उन्हें जेल भेजना चाहिए : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी  
  • हमारे लिए सबसे पहले संविधान है, हमें कोर्ट पर भरोसा है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी  
  • कट्टरपंथ सिर्फ मुसलमानों में नहीं है, हिंदू संगठन भी कट्टरपंथ है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी  
  • किसी को भी धमकी देना गलत है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी  
  • हलाला गलत है, ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा हो : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी  
  • हलाला इस्लाम का एक हिस्सा है उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, सीरत उन नबी  
  • हमारे देश का मुसलमान आर्टिकल 370 खत्म हुआ तो शांत रहा, जब राम मंदिर का फैसला आया तब भी शांत रहा :  दीपक पारिख, जयपुर, दर्शक
  • सीएए-एनआरसी से मुसलमान डरा हुआ है :  दीपक पारिख, जयपुर, दर्शक
  • हम सबको मिलकर अभी कोरोना संकट लड़ना चाहिए :  मोहित पांडे, कानपुर, दर्शक
  • भारत अब संविधान से चलेगा या शरीयत से :  मोहित पांडे, कानपुर, दर्शक
  • इसके पीछे कट्टरपंथियों का हाथ है, जिसने कमलेश तिवारी की हत्या की थी :  नरेंद्र शौर्य, दिल्ली, दर्शक