Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर की क्या है खासियत? जिसमें सवार थे CDS बिपिन रावत 

हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के परिवार से मुलाकात की. खबर आ रही थी कि इस मामले में राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे, लेकिन बाद में पता चला कि रक्षा मंत्री कल यानी 9 दिसंबर को संसद में बयान देंगे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
helicoperter mi 17v5

Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर की क्या है खासियत?( Photo Credit : फाइल फोटो)

तमिलनाडु के कन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. सेना के हेलीकॉप्टर का नाम Mi-17V5 है. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश में शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट होगा. रक्षा मंत्रालय ने रूस के साथ 80 Mi-17V-5 के ऑर्डर के लिए 1.3 बिलियन डॉलर की डील की थी. आइये हम आपको बताते हैं कि Mi-17V5 हेलीकॉप्टर की क्या है खासियत? 

Advertisment

हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के परिवार से मुलाकात की. इसके बाद सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी बिपिन रावत के घर पहुंचे गए हैं. खबर आ रही थी कि इस मामले में राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे, लेकिन बाद में पता चला कि रक्षा मंत्री कल यानी 9 दिसंबर को संसद में बयान देंगे. 

Mi-17V5 हेलीकॉप्टर की विशेषताएं

  • आधुनिक तकनीक से लैस है Mi-17V5 हेलीकॉप्टर 
  • 2 इंजन वाला है हेलीकॉप्टर
  • सेना के कई ऑपरेशन में शामिल रहा
  • Mi-17V5 हेलीकॉप्टर बहुत सुरक्षित माना जाता है
  • रूस में बना है Mi-17V5 हेलीकॉप्टर 
  • 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
  • मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर है
  • Mi-17V5 हेलीकॉप्टर 6000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरता है
  • ईंधन भरने पर 580 किमी की दूरी तय करता है
  • 13,000 किलो वजन के साथ उड़ान भर सकता है
  • 36 आर्म्ड जवानों को साथ बिठाया जा सकता है

Source : News Nation Bureau

cds bipin rawat helicopter crashes cds bipin rawat news in hindi bipin rawat news in hindi bipin rawat news Mi-17v5 helicopter crash CDS bipin rawat
      
Advertisment