logo-image

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा में क्या है खास? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह यात्रा अमेरिका के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का एक अवसर होगा.

Updated on: 22 Sep 2021, 09:18 PM

नई दिल्ली:

संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह यात्रा अमेरिका के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का एक अवसर होगा. उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारे रणनीतिक भागीदारों- जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को मजबूत करने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगा. एक प्रस्थान बयान में, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर 22-25 सितंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, अपनी यात्रा के दौरान, मैं राष्ट्रपति बाइडन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा. मैं हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं. प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा में क्या है खास? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • अगर दो देश के लीडर मिलते हैं उनका मकसद अपने देशों में निवेश लाना होता है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • चीन से बाहर जाने वाली कंपनियों को भारत में लाने के लिए भारतीय कानूनों में बदलाव किया गया है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • जब पीएम मोदी ग्लोबल लीडर और बिजनेसमैन से मिलेंगे तो वे बताएंगे कि हमने बहुत बदलाव किए और भारत में निवेश कीजिए : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • टेलीकॉम और इलेक्ट्रॉनिक की मैन्युफैक्चरिंग पहले ही खत्म हो गई थी : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • मोदी सरकार आने के बाद टेलीकॉम और इलेक्ट्रॉनिक के आइटम भारत में बनने लगे : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • मनमोहन सरकार में भी रिफार्म हुआ था : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • इसके बाद मोदी सरकार में भी रिफार्म हुआ : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • जीएसटी में मोदी सरकार ने इंप्लीमेंट किया है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • जीएसटी न होती है ई कॉमस कंपनियां काम नहीं कर पातीं : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • भारत चाहता है कि बड़ी कंपनियां हमारे देश में आए : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • टाटा ग्रुप और जिंदल ग्रुप ने अमेरिका में निवेश किया है : मनोज गैरोला, Editor in Chief, News Nation  
  • पीएम नरेंद्र मोदी का अमेरिका का ये 7वां दौरा है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पीएम मोदी का अमेरिका दौरा अहम : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • प्रधानमंत्री मोदी का जो बाइडेन के साथ पहली मुलाकात होगी : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • यूएन ने तालिबान के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दवाइयां भेजने पर अमेरिकी वासियों ने भारत का धन्यवाद किया था : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • पूरा सिस्टम मर गया और नए सिस्टम का जन्म नहीं हो रहा है : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी आसानी से दोस्ती कर लेते हैं : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • अमेरिका नई रिस्पेक्ट से भारत को देखता है : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • पीएम मोदी का अमेरिका दौरा अहम : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • अफगानिस्तान में स्थिरता नहीं है : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • वैश्विक महामारी मानवता के लिए बड़ी चुनौती : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • आतंकवाद और अफगानिस्तान संकट अहम मुद्दे  : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
  • 21वीं के सबसे अहम लम्हे अभी होंगे : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • कोरोना वायरस के बाद का अहम लम्हा अब आया है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पूरे क्वाड का आधार ही भारत है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • क्वाड का दायरा कनेक्टिविटी है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • भारत क्वाड को मजबूत ही करेगा : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • इकोनॉमी मेजर फैक्टर है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • मैं उम्मीद करता हूं कि पीएम मोदी जाएंगे एजेंडा के साथ और आएंगे किसी नतीजे के साथ : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • मोदी सरकार में एक भी अमेरिकन कंपनी भारत में नहीं आई है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • भारत के उद्योगपति अमेरिका में निवेश कर रहे हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • अमेरिका के उद्योगपति भारत में निवेश नहीं करते हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • रूस और चीन आत्मनिर्भर है और जापान और अमेरिका अपनी तरह से राजनीति करता है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • नोएडा में प्राइवेट विवि की फीस पूछिये : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • अमेरिका भारत की कोई मदद नहीं करेगा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • भारत की अर्थव्यवस्था फेल है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • अमेरिका और भारत के बीच कई ट्रेड हो सकते हैं : सविता पटेल, वरिष्ठ पत्रकार, सैन फ्रांसिस्को से 
  • पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच एक मीटिंग होगी, जिसमें एक इन्वेस्टमेंट ट्रीट होने की संभावना है : सविता पटेल, वरिष्ठ पत्रकार, सैन फ्रांसिस्को से
  • निवेश को लेकर उद्योगपति उत्साहित : सविता पटेल, वरिष्ठ पत्रकार, सैन फ्रांसिस्को से
  • मुझे लगता है कि पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा को भारत को फायदा होगा : मनसिमर कौर, दिल्ली, दर्शक
  • मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात से कुछ न कुछ हल जरूर निकलेगा : मनसिमर कौर, दिल्ली, दर्शक