/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/12/marshal-10.jpg)
जानें राज्यसभा में क्या होती है मार्शल की जिम्मेदारी( Photo Credit : ANI)
Parliament Monsoon Session : संसद का मॉनसून सत्र इस बार विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया है. संसद सत्र बुधवार को समाप्त हो गया है, लेकिन इस सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में जो हुआ, इसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. विपक्ष ने आरोप लगाया कि बाहर से मार्शल बुलाकर विपक्ष के सांसदों से बदसलूकी की गई है. इस बीच राज्यसभा की वो फुटेज सामने आई है, जिसे लेकर ये हंगामा हुआ है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि राज्यसभा के वेल में आकर विपक्षी सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. इस पर बड़ी संख्या में मार्शल ने सांसदों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान सांसदों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. आइये हम आपको बताते हैं कि संसद में मार्शल की क्या जिम्मेदारी होती है...
#WATCH CCTV footage shows Opposition MPs jostling with marshals in Parliament yesterday pic.twitter.com/y7ufJOQGvT
— ANI (@ANI) August 12, 2021
- आर्टिकल 98 संसद के दोनों सदनों को अलग-अलग सचिवालय स्टाफ रखने की इजाजत देता है.
- संसद में मार्शल का पोस्ट बेहद प्रतिष्ठित पोस्ट माना जाता है
- राज्यसभा में मार्शल की जिम्मेदारी आसान को सलाह देना और रक्षा करना है.
- किसी भी स्थिति में मार्शल सभापति की सुरक्षा का फैसला खुद ले सकता है.
- प्रश्नकाल के दौरान मार्शल ही सभापति को सदस्यों के बारे में सूचना देता है.
- प्रश्नकाल के दौरान दो मार्शल सभापति के दोनों तरफ खड़े होते हैं.
- प्रश्नकाल के दौरान जिस सदस्य को प्रश्न पूछना होता है और वो उस वक्त सदन में मौजूद नहीं होता है, तब मार्शल ही इसकी जानकारी सभापति को देता है.
- प्रश्नकाल के दौरान अगर कोई सदस्य हाथ उठाकर कोई सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछना चाहता है तब इसकी जानकारी मार्शल ही सभापति को देते हैं.
- राज्यसभा सभापति की मीटिंग को कोर्डिनेट करना.
- पार्लियामेंट हॉउस काम्प्लेक्स में सभापति को रिसीव करना.
- राज्यसभा में सभापति या उपसभापति की कुर्सी तक उनके साथ चलना.
- सभापति या उपसभापति जब तक अपने कुर्सी पर बैठे हों तब तक उनके साथ बने रहना.
- मार्शल द्वारपाल की जिम्मेदारी निभाता है.
- सभापति या उपसभापति के चेयर तक पहुंचने से पहले सभापति या उपसभापति के आगमन का ऐलान करना.
- मार्शल ही एलान करता है कि माननीय सभासदों, माननीय सभापति जी/उपसभाति जी.
- वोटिंग के दौरान लॉबी क्लियर कर सभापति या उपसभापति को सूचित करने की जिम्मेदारी मार्शल की होती है
- वोटिंग के बाद सभापति या उपसभापति की इजाजत से लॉबी गेट खोलने की जिम्मेदारी मार्शल की ही होती है.