logo-image

सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में नई हलचल क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

Updated on: 29 Sep 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सिद्धू के समर्थन में मंत्री रजिया सुल्ताना, नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल और महासचिव योगेंद्र ढींगरा इस्तीफा दे चुके हैं. इस बीच पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने की अलकलें लगाई जा रही हैं. कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू का मसला राज्यस्तर पर ही सुलझाने को कहा है. सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में नई हलचल क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • नवजोत सिंह सिद्धू अपने ही जाल में फंस गए हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सिद्धू को प्रदेशाध्यक्ष बनाना कांग्रेस आलाकमान की बड़ी भूल है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अगर पार्टी सिद्धू का इस्तीफा नहीं स्वीकार करेगी तो ये बड़ा ब्लंडर होगा : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सिद्धू एक टीम लीडर नहीं है, ऐसे व्यक्ति राजनीति में नहीं चलते हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सिद्धू में टीम लीडर जैसी क्षमता नहीं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सिद्धू न सिर्फ हिट विकेट हो गए , बल्कि उन्होंने पूरी पार्टी को संकट में डाल दिया है : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कांग्रेस की अंदुरुनी झगड़ों के कारण पंजाब में पार्टी की ये स्थिति हुई है : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कांग्रेस ने कैप्टन का सम्मान नहीं किया : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार  
  • पंजाब में कांग्रेस गहरे संकट में फंसी : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कैप्टन के मन में अपनाम के गहरे घाव हैं : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अगर वोट दिलाने की क्षमता है तो आप बड़े नेता हैं : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अगर सिद्धू 10 साल पहले कांग्रेस में होते तो क्या ये कर पाते : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कांग्रेस ने पंजाब में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दीं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस में सेवाभाव की चीज नहीं है, नेतृत्व का भाव नहीं है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस सिर्फ सत्ता की लोभी है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस में नेतृत्व नाम की चीज नहीं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • नेतृत्वहीन पंजाब के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी घमासान जारी है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सिद्धू की वजह से कांग्रेस की किरकिरी : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी टाइलेंट का कद्र करती है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस के पास न तो नीति और न ही नीयत है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • दूसरे राज्यों में कांग्रेस का बुरा हाल : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस का गुड गवर्नेंस से कोई लेना-देना नहीं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पंजाब में कांग्रेस 80 का आंकड़ा पा कर रही है, जबकि अकाली दल को सिर्फ 10 सीटें मिलेंगी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सत्ता के करीब रहेगी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर कांग्रेस का चेहरा चन्नी होंगे तो अकाली दल का फेस कौन होगा, क्या वही बादल परिवार : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • कांग्रेस में जिसे रहना है रहे, जिसे जाना है जाए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • पार्टी और लीडर बड़े नहीं होते हैं, लोग बड़े होते हैं : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • कांग्रेस को फिकर पंजाब और पंजाब के लोगों की : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • सिद्धू आज भी कांग्रेस के लीडर हैं, सिद्धू ने अपने इस्तीफा लेटर में साफ लिखा है : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • कांग्रेस में मनभेद नहीं, बल्कि मतभेद है, वो भी पंजाब के विकास को लेकर : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • चन्नी और सिद्धू के बीच कोई दूरी नहीं है : अर्शप्रीत सिंह खाड़िया, कांग्रेस नेता, पंजाब
  • आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति आसान है : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • सिद्धू ने अपने प्रदेश अध्यक्ष पद का अपमान किया है : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • अगर सिद्धू को कुछ मतभेद था तो उन्हें आलाकमान से बात करनी चाहिए थी : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • पार्टी को अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता की चिंता करनी चाहिए : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • कांग्रेस हाईकमान मामले को नहीं संभाल पा रहा : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • सिद्धू मिसगाइडेड मिसाइल हैं : परविंदर पाल सेठी, प्रवक्ता, अकाली दल
  • हरीश रावत उत्तराखंड के नेता हैं, लेकिन उन्हें पंजाब में लगा दिया गया है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • कांग्रेस तो पैर को लेकर ही कुल्हाड़ी में मार रही है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • पंजाब में कांग्रेस की वजूद खत्म : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • ग्राउंड रिएलिटी से दूर है कांग्रेस : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • कांग्रेस में अंदरुनी कलह जारी है  : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • कांग्रेस दिशाहीन पाटी है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • झूठी कसम का पाप कैप्टन अमरिंदर सिंह को लगा है : मंजीत धम्मू, मोगा, दर्शक
  • पंजाब में कांग्रेस सरकार ने टेक्स बढ़ा दिया है : मंजीत धम्मू, मोगा, दर्शक
  • कांग्रेस एक तरह से घिर चुकी है : ईशा त्यागी, दिल्ली, दर्शक
  • सिद्धू भरोसे करने लायक नहीं है, वे सिर्फ कॉमिडी करे : दीपक कुमार जायसवाल, वाराणसी, दर्शक
  • जिस पार्टी में अनुशासनहीनता हो वो पार्टी नहीं है : दीपक कुमार जायसवाल, वाराणसी, दर्शक