क्या है कोहिनूर सीटीएनएल लोन मामला और क्यों हो रही है राज ठाकरे से पूछताछ

Kohinoor CTNL Case: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे आज प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश होंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
क्या है कोहिनूर सीटीएनएल लोन मामला और क्यों हो रही है राज ठाकरे से पूछताछ

Kohinoor CTNL Case: राज ठाकरे (फाइल फोटो)

Kohinoor CTNL Case: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे आज प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश होंगे. राज ठाकरे को ईडी (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. राजठाकरे को कोहिनूर सीटीएनएल लोन (Kohinoor CTNL Loan) मामले में पेश होना है. कोहिनूर सीटीएनएल लोन मामला क्या है और राज ठाकरे कैसे इस मामले से जुड़े हुए हैं आइये इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे

क्या है मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) कोहिनूर मिल खरीदने के मामले में PMLA के तहत मामले की जांच कर रही है. बता दें कि वर्ष 2003 में मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी ने राज ठाकरे और राजन शिरोडकर के साथ मिलकर अपनी कंपनी कोहिनूर सिटीएनएल (Kohinoor CTNL) के जरिए कोहिनूर मिल की खरीदारी की थी. पूरी डील को 421 करोड़ रुपये में तय किया गया था. उन्मेश जोशी, राज ठाकरे और राजन शिरोडकर सभी इस डील में बराबर के साझीदार थे. हालांकि 2008 में राज ठाकरे इस प्रोजेक्ट में अपना हिस्सा (Share) बेचकर अलग हो गए.

यह भी पढ़ें: INX Media Case: कौन इंद्राणी कौन पीटर, मैं किसी को नहीं जानता- कार्ति चिंदबरम

कब खरीदी गई थी जमीन
कोहिनूर सिटीएनएल (Kohinoor CTNL) ने मुंबई के दादर में कोहिनूर स्क्वेयर टॉवर (Kohinoor Square Tower) बनाया है. यह टॉवर जहां बना हुआ है उसी जमीन के लोन को लेकर यह मामला चल रहा है. दरअसल, कोहिनूर सिटीएनएल (Kohinoor CTNL) ने इसी जमीन के लिए आईएलएंडएफएस (IL&FS) से कर्ज लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहिनूर सिटीएनएल ने 225 करोड़ रुपये लगाए थे. वहीं आईएलएंडएफएस (IL&FS) ने अपनी हिस्सेदारी को 2008 में सिर्फ 90 करोड़ रुपये में सरेंडर कर दिया था. वहीं कोहिनूर सिटीएनएल ने बाद में प्रोजेक्ट के लिए कर्ज भी लिया था. इस लोन को कोहिनूर सिटीएनएल चुका नहीं पाई.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 2.0 में बदले की भावना से हो रही है कार्रवाई, कांग्रेस ने लगाया आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी. पिछले हफ्ते मुंबई की विशेष अदालत में पहली चार्जशीट दाखिल की गई थी. चार्जशीट के अनुसार आईएलएंडएफएस (IL&FS) के अधिकारियों ने कोहिनूर सीटीएनएल को डिफॉल्ट के बावजूद कर्ज दे दिया था. उसी लोन के मामले में राज ठाकरे को पूछताछ
के लिए ED ने बुलाया है.

MNS chief Raj Thackeray Kohinoor Case Kohinoor Mill Kohinoor CTNL Case New Delhi
      
Advertisment