अफगानिस्तान में तालिबानी की आतंकी सरकार का ऐलान हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में गुरुवार पांच देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) का सालाना शिखर सम्मेलन हुआ. वर्चुअल तरीके से आयोजित शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान के ताजा हालात पर व्यापक रूप से चर्चा हुई. BRICS में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि 'अफगानिस्तान के हालात बेहद चिंताजनक है. अमेरिका के जाने से अफगानिस्तान में संकट पैदा हुआ. तालिबान पड़ोसियों के लिए खतरा ना बने. अफगानिस्तान में बाहरी दखल से चिंतित है. आंतकवाद पर नियंत्रण बेहद जरूरी है. दुनिया के सामने सुरक्षा की चुनौतियां हैं. आतंकवाद और नशे के कारोबार पर रोक लगे हैं. तालिबान पर नापाक पाक और चीन की चाल का भारत का जवाब क्या? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- नदीम कुरैशी की बात से स्पष्ट हो गया है कि तालिबान को सपोर्ट करने वाला अपनी बेगम से प्यार नहीं करता है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
- अफगानिस्तान में भी तो मुसलमान रहते हैं तो उनसे कौन नफरत करेगा : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
- काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबारी लगे हैं : ले. जन. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उप सेना प्रमुख
- आईएसआई चीफ का अफगानिस्तान में क्या काम है? : ले. जन. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उप सेना प्रमुख
- ये तो हंसी की बात है कि आईएसआई चीफ इकोनॉमी के लिए गए हैं : ले. जन. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उप सेना प्रमुख
- अफगानी नागरिक चाहते हैं कि पाकिस्तान को वापस जना चाहिए : ले. जन. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व उप सेना प्रमुख
- पाकिस्तान की बेटी ने अपने मुल्क की सच्चाई बताई है : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
- जब पाक का अविष्कार हुआ था तो एक ही राष्ट्र अफगानिस्तान ने कहा था कि पाकिस्तान को यूएन में न शामिल किया जाए : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
- चाइना निवेश करता है, लेकिन भारत ने अफगान में विकास किया है : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
- ब्रिक समिट में काउंटर टेररिज्म एक्शन प्लान पर चर्चा हुई : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
- 12 साल पहले पाकिस्तान की जीडीपी भारत से ज्यादा थी, लेकिन आज भारत की जीडीपी पाक से ज्यादा है : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
- अगर पड़ोसी देश में कोई तकलीफ होती है तो भारत को दर्द होता है : दीपक वोहरा, पूर्व राजनयिक
- अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल जो भारत करता चाहता था वो आप नहीं कर सके : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
- दुनिया में पाकिस्तान बहुत ही इज्जत की निगाह से देखा चाहता है : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
- भारत के दिल-दिमाग में PAK-ISI सवार है : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
- हम बिना मजहब के नहीं जी सकते हैं : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
- अफगानिस्तान के हालात जानने के लिए दूसरे देश के चीफ भी आए थे : डॉ इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PML-N
- मैं उन लोगों से नफरत करता हूं, जो मुसलमानों से नफरत करता है : डॉ इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PML-N
- मुसलमान का एक मजहब है, अगर उसे हम मानते हैं तो उससे आपको क्या दिक्कत है : डॉ इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PML-N
- तालिबान का क्या मतलब है, बताइये मुझे : डॉ इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PML-N
- आरजू काजमी को पहले अपने मुल्क पाकिस्तान के बारे में सोचना चाहिए : डॉ इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PML-N
- तालिबान ने वूमन क्रिकेट टीम पर रोक लगा दी है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
- अगर तालिबान पुरानी शरिया लेकर आ रहा तो वे हथियार का यूज न करें : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
- पाकिस्तान सिर्फ जिहादी की तैयार करता रहा है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
- हम ये नहीं कह सकते हैं कि पाकिस्तान की इज्जत हो रही है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
- पाक को अभी अपनी अर्थव्यवस्था पर काम करने जरूरत है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
- तालिबान का मतलब- जो दहशतगर्द और आतंकवाद पर चलता है : धीरेंद्र सिंह, बरेली, दर्शक
- पाकिस्तान में न तो एजुकेशन है और न कोई व्यवस्था : विशाल गुप्ता, गोरखपुर, दर्शक
Source : News Nation Bureau