सीडीएस यानि चीफ और डिफेंस स्टाफ रक्षा मंत्रालय के नए विभाग डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स का सेकेट्री होगा. सीडीएस रक्षा मंत्री के लिए मुख्य सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करेगा. यह तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ तालमेल का काम करेगा. सीडीएस सीधे तौर से थल सेना, वायुसेना और नौसेना के कामकाज में दखल तो नहीं देगा लेकिन तीनों सेनाओं और सरकार के बीच तालमेल बनाने का काम करेगा. बिपिन रावत 1 जनवरी 2020 को देश के पहले सीडीएस का पद संभालेंगे
यह भी पढ़ेंः सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, ये भी हैं देश के पहले CDS बिपिन रावत की उपलब्धियां
सीडीएस की दस बड़ी जिम्मेदारियां
1. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के चेयरमैन भी रहेंगे
2. रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकार के रूप में काम करना होगा
3. परमाणु कमान प्राधिकरण के सैन्य सलाहकार भी होंगे
4. तीनों सेनाओं के प्रशासनिक कार्यों के साथ इनसे जुड़ी एजेंसियों, संगठनों तथा साइबर और स्पेस से संबंधित कार्यों की कमान भी होगी
5. रक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद और एनएसए की अध्यक्षता वाली रक्षा नियोजन समिति के सदस्य भी होंगे
6. तीनों सेवाओं के परिचालन, लॉजिस्टिक्स, प्रशिक्षण, सहायक सेवाओं, संचार, मरम्मत एवं रखरखाव में समन्वय सुनिश्चित करना होगा
7. अवसंरचना का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के साथ तीनों सेवाओं के बीच समग्रता के जरिए तर्कसंगत बनाने की जिम्मेदारी
8. एकीकृत क्षमता विकास योजना के बाद पंचवर्षीय रक्षा पूंजीगत सामान अधिग्रहण योजना और दो वर्षीय सतत वार्षिक अधिग्रहण योजनाओं को कार्यान्वित करना होगा
9. अनुमानित बजट के आधार पर पूंजीगत सामान खरीद के प्रस्तारवों को अंतर-सेवा प्राथमिकता देंगे
10. अनावश्यक खर्च में कमी करके सशस्त्र बलों की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए तीनों सेवाओं के कामकाज में सुधारों को लागू करेंगे
Source : News Nation Bureau