logo-image

आर्यन खान की जमानत पर क्या हुआ कोर्ट में? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस फंसे किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आर्यन खान को एक बार फिर अदालत से बड़ा झटका लगा है. अदालत ने एक बार फिर आर्यन के जमानत मामले में सुनवाई 20 अक्टूबर तक

Updated on: 14 Oct 2021, 11:07 PM

नई दिल्ली:

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस फंसे किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आर्यन खान को एक बार फिर अदालत से बड़ा झटका लगा है. अदालत ने एक बार फिर आर्यन के जमानत मामले में सुनवाई 20 अक्टूबर तक को टाल दी है. जिसके चलते उनको अब पांच दिन और जेल में ही रहना पड़ेगा. आपको बता दें कि आर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को सेशंन कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान अदालत ने कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया. इसका मतलब है कि आर्यन खान 19 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा. इससे पहले बुधवार को भी उनकी जमानत पर सुनवाई हुई थी. लेकिन तब भी कोर्ट ने जमानत पर अपना फैसला गुरुवार तक के लिए टाल दिया था. आर्यन खान की जमानत पर क्या हुआ कोर्ट में? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

 

  • इंटरनेशनल लेवल भी बहुत लोग हैं जो भारत को बदनाम करना चाहते हैं : शाइना NC, BJP प्रवक्ता
  • आर्यन ने खुद कहा है कि मैं चार साल से ड्रग्स ले रहा हूं : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • देश में संवैधानिक संस्थाओं को गलत इस्तेमाल हो रहा है, यह जगजाहिर है : डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता NCP
  • कानून से ज्यादा कोई भी नहीं है, आर्यन खान भी एक भारतीय नागरिक हैं : मानवी तनेजा, अभिनेत्री
  • एनसीबी ने खुद कहा है कि आर्यन खान से कोई ड्रग्स नहीं मिला है : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • क्रूज पर 1300 लोग थे, फैमिली और बच्चे भी थे : पारुल खेरा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • इंटरनेशनल लेवल भी बहुत लोग हैं जो भारत को बदनाम करना चाहते हैं : शाइना NC, BJP प्रवक्ता
  • हमें संस्थाओं को काम करने देना चाहिए : शाइना NC, BJP प्रवक्ता
  • कोर्ट के निर्णय से पहले हमें जजमेंट पर नहीं बैठना चाहिए : शाइना NC, BJP प्रवक्ता
  • कानून अपना काम कर रहा है, फिर चाहे वह किसी का बेटा हो या बाप : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • आर्यन की उम्र को लेकर ​भी काफी हो हल्ला हो रहा है : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • देश का संविधान सब के लिए बराबर है : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • आर्यन के साथ कोई नाइंसाफी नहीं हो रही, यह पब्लिक के साथ अन्याय है : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • एनसीबी बिल्कुल सही दिशा में जांच कर रही है, हमें उन्हे धन्यवाद देना चाहिए : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • आर्यन ने खुद कहा है कि मैं चार साल से ड्रग्स ले रहा हूं : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • पुलिस अपनी हद पर आ जाए तो वो किसी के भी खिलाफ कार्रवाई कर सकती है  : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • एनसीबी को अपना काम करने देना चाहिए, फिर चाहे कोई भी हो : प्राची अधिकारी, अभिनेत्री
  • देश में संवैधानिक संस्थाओं को गलत इस्तेमाल हो रहा है, यह जगजाहिर है : डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता NCP
  • एनसीबी पर आज सभी सवाल उठा रहे हैं : डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता 
  • क्योंकि वो शाहरुख खान के बेटे हैं, इसलिए इस मामले को तूल दिया जा रहा है : डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता 
  • नवाब मलिक ने न्यायपालिका पर विश्वास की बात कही थी : डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता NCP
  • नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी थी : डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता NCP
  • सरकारी संस्थाओं पर सवाल उठाना गलत नहीं है, जो वैध चीजें हो वह उठानी चाहिए: डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता NCP
  • एनसीबी को इस मामले की तह में जाकर बड़ी मछलियों को पकड़ना चाहिए : डॉ. सीमा मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता NCP
  • कानून से ज्यादा कोई भी नहीं है, आर्यन खान भी एक भारतीय नागरिक हैं : मानवी तनेजा, अभिनेत्री
  • एनसीबी ने बताया है कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले हैं : मानवी तनेजा, अभिनेत्री
  • अगर आर्यन का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं होता तो एनसीबी उसको गिरफतार नहीं करती : ललिता जयपुर, दर्शक
  • अगर आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं तो आर्यन और उसका परिवार पीड़ित माना जाएगा : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • रिया चक्रवर्ती केस में भी यही हुआ था, उनके साथ बहुत गलत हुआ था : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • कोर्ट का फैसला सुनाने से पहले हमें कोई भी अपना फैसला नहीं सुनाना चाहिए : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • एनसीबी ने खुद कहा है कि आर्यन खान से कोई ड्रग्स नहीं मिला है : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • शाहरुख हों या कोई भी कानून से ज्यादा कोई भी नहीं है : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
     
  • जो लोग एनसीबी पर सवाल उठा रहे हैं, उन लोगों को शर्म आनी चाहिए : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • आर्यन ने बताया है कि वह चार साल से ड्रग्स लेता था : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • अगर आर्यन कहते हैं मैं केवल पार्टी में गया था और वहां ड्रग्स है तो वो बच्चों वाली बात है : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • जांच में बॉलीवुड की सारी बातें सामने निकलकर आ जाएंगी : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा, लेकिन गलती गलती है : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • आर्यन खान की कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, उसने ड्रग्स के सेवन की बात कबूली है : नुपुर मेहता, अभिनेत्री
  • बच्चों पर ड्र्रग्स कहां से आ रही हैं, इस बात की तह में क्यों नहीं जाया जा रहा : शालिनी शर्मा,  दिल्ली दर्शक
  • देश से ड्रग्स जाना चाहिए : पारुल खेरा, सामाजिक कार्यकर्ता
  • क्रूज पर 1300 लोग थे, फैमिली और बच्चे भी थे : पारुल खेरा, सामाजिक कार्यकर्ता