logo-image
Live

'इमरजेंसी' को अब भूल मानने के क्या मायने हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कांग्रेस अब इमरजेंसी को एक भूल मान गई है. अमेरिकी कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इमरजेंसी को 'गलत' बताया है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी मेरी दादी (इंदिरा गांधी) की बड़ी भूल थी.

Updated on: 03 Mar 2021, 09:17 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अब इमरजेंसी को एक भूल मान गई है. अमेरिकी कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इमरजेंसी को 'गलत' बताया है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी मेरी दादी (इंदिरा गांधी) की बड़ी भूल थी. इमरजेंसी के दौरान जो हुआ वो भी गलत था. मेरी दादी (इंदिरा गांधी) ने भी इमरजेंसी को भूल माना था. आखिर राहुल गांधी के दिल में क्या है? इमरजेंसी लगाना बड़ी गलती थी, लेकिन आज के हालात उससे भी खराब है. कांग्रेस ने संस्थागत ढांचे पर कब्जे का कभी प्रयास नहीं किया है. 'इमरजेंसी' को अब भूल मानने के क्या मायने हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • इमरजेंसी के बाद जनता ने हमको दंड भी दिया और फिर जनता ने इंदिरा गांधी को माथे पर बैठाया : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • राहुल गांधी ने अपना एक विचार रखा है : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • इंदिरा जी ने किन परिस्थिति में आपतकाल का फैसला लिया था, ये मैं नहीं जानता था : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • वे घोषित इमरजेंसी थी, लेकिन अघोषित इमरजेंसी है : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • क्या आज आवाज नहीं दबाई जा रही है : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • लोकतंत्र में फैसला जनता करती है : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • कुछ लोगों ने अपनी राजनीति के लिए इतने सालों बाद इमरजेंसी को फिर से लाया है  : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • राहुल का बयान निष्पक्ष सोच को दर्शाता है  : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • जब आप सत्ता चलाते हैं तो कई फैसले लेने पड़ते हैं : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को कोट करके कहा है कि मेरी दादी भी इमरजेंसी को गलत मानती थी : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • राहुल ने माना- इमरजेंसी गलत कदम था : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • राहुल के बयान में सब कुछ निहित है : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • कांग्रेस कमेटी की बैठक में सबने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभालना चाहिए : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता चाहते हैं तो राहुल गांधी ही कमान संभाले : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • राहुल के नेतृत्व में हम देश और पार्टी को बेहतर बना सकते हैं : हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड  
  • कोई हज नहीं है अगर राहुल गांधी माफी मांग लेते तो : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • प्रजातंत्र हमारे खून में है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • जब आप ये सोचने लगे कि जनता मेरी जूती की नोंक पर है तो उसे जनता जरूर सजा देती है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • मैं खुद इमरजेंसी के दौरान तीन महीने जेल में था : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मैंने सिर्फ ये कहा था कि इंदिरा गांधी इमरजेंसी गो बैक-गो बैक : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आपने प्रजातंत्र को पूरी तरह खत्म कर दिया : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आपने प्रजातंत्र को रौंदा है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश में बेरोजगारी चरम पर है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इमरजेंसी पर कांग्रेस माफी मांगे : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जो लोग 70 साल से मलाई चाट रहे थे, आज वे बुद्धिजीवी हासिये पर हैं, सत्ता तक नहीं पहुंच पा रहे हैं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • जब 1975 में इमरजेंसी हमने भी देखी है, जब पिता जी भागा करते थे : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • देश के युवा बेरोजगार हैं और किसान सड़क पर हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पीएम मोदी ने रातोरात नोटबंदी कर दिया था, अगर वे इसके लिए माफी मांगने के लिए तैयार हैं तो हम भी माफी मांग लेंगे : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • नोटबंदी गलत फैसला था : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी के लोग मन की बात की आदी हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हम लोकतंत्र में है, आपको राहुल गांधी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • इमरजेंसी के दौरान बिना किसी कारण के लोगों को जेल में डाल दिया था : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़  
  • हिंदुस्तान की राजनीति का सबसे काला दिन इमरजेंसी था : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़  
  • निश्चित रूप से राहुल गांधी को देश की जनता के सामने माफी मांग लेनी चाहिए : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़  
  • इमरजेंसी देश के लिए काला अध्याय था : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़  
  • माफी मांगने से दाग नहीं धुलेंगे, लेकिन उनके घाव में मरहम लग जाएगा : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़  
  • इमरजेंसी के दौरान लोगों को इतनी प्रताड़ना मिली थी कि उसे कभी नहीं भूला जा सकता है : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़  
  • कांग्रेस को अब कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
  • क्या देश की जनता कांग्रेस को माफ करेगी : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
  • इमरजेंसी और दिल्ली नरसंहार के फैसलों की वजह से कांग्रेस की ये हालात हुई है : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
  • इमरजेंसी के लिए कांग्रेस माफी मांगे : रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
  • इमरजेंसी के बाद ही इंदिरा गांधी ने माफी मांग ली थी : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • हमने तो कई बार माफी भी मांग ली और खेद भी व्यक्त कर लिया : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • क्या पीएम मोदी ने अपने गलत फैसलों के लिए माफी मांगी है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • गांधी परिवार और कांग्रेस को इमरजेंसी के लिए माफी मांगनी चाहिए : सत्येंद्र जैन, भोपाल, दर्शक