/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/29/84-Railways.jpg)
मुंबई एलफिंस्टन रेल हादसे के बाद रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भयानक हादसा हुआ है। भारी बारिश की वजह से शॉर्ट सर्किट की आशंका में मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोगों के घायल होने की खबर है।
हालांकि KEM हॉस्पीटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रवीण बांगर के मुताबिक 27 मृत लोगों को हॉस्पीटल लाया गया था।
हादसे में घायलों और मरने वालों के परिवार की सहायता के लिए वेस्टर्न रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं। इन नंबर्स पर कॉल करके आप जानकारी ले सकते हैं।
चर्च गेट- 022 22039840
मुंबई सेंट्रल-022 23051665
ईपीआर-022 24301614
Helpline numbers for Elphinstone Road North FOB incidence today- Churchgate - 22039840, Mumbai Central- 23051665, EPR- 24301614 @drmbct
— Western Railway (@WesternRly) September 29, 2017
यह भी पढ़ें : मुंबई भगदड़: टल सकता था हादसा अगर रेलवे इस फेसबुक पोस्ट को नहीं करता नज़रअंदाज़
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री विनोद तावड़े ने हादसे में मरने वालों को 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है और कहा घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर होगा।
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'अचानक बारिश शुरू होने की वजह से लोग स्टेशन पर खडे़ होकर बारिश बंद होने का इंतज़ार कर रहे थे। तभी ये हादसा हो गया जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।'
यह भी पढ़ें : जाने एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन से पहले कहां हुई भगदड़, कितनों की गई जान?
Source : News Nation Bureau