logo-image

पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक की मौत

आसनसोल और बीरभूम के इलाकों में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प के चलते एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है।

Updated on: 23 Apr 2018, 09:13 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले कई इलाकों में एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आ रही है। आसनसोल और बीरभूम के इलाकों में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प के चलते एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि बीरभूम इलाके के सीयूरी में ब्लॉक नंबर-एक में कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई जिस कारण बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है।

खबरों के अनुसार इस दौरान गोलीबारी भी हुई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। बीरभूम के अलावा बंगाल के दुर्गापुर में भी नॉमिनेशन के दौरान झड़प का मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि जब केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो फरीदपुर ब्लॉक एरिया के बीजेपी उम्मीदवार के साथ ब्लॉक ऑफिस में नॉमिनेशन के लिए पहुंचे तो वहां कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जाने से रोका।

यह भी पढ़ें: संविधान बचाओ अभियान में बोले राहुल गांधी, बीजेपी-RSS को इसे हाथ तक लगाने नहीं देंगे