/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/23/25-wb.jpg)
पश्चिम बंगाल में हिंसक झड़प
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले कई इलाकों में एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आ रही है। आसनसोल और बीरभूम के इलाकों में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प के चलते एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि बीरभूम इलाके के सीयूरी में ब्लॉक नंबर-एक में कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई जिस कारण बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है।
#WestBengal: Clash erupted between BJP and TMC workers in Asansol pic.twitter.com/N5zvbLMy6Z
— ANI (@ANI) April 23, 2018
खबरों के अनुसार इस दौरान गोलीबारी भी हुई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। बीरभूम के अलावा बंगाल के दुर्गापुर में भी नॉमिनेशन के दौरान झड़प का मामला सामने आया है।
Birbhum: One BJP worker dead after clash between TMC & BJP supporters in Siuri's Block No. 1. #WestBengalpic.twitter.com/lCpFVRi7RZ
— ANI (@ANI) April 23, 2018
आपको बता दें कि जब केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो फरीदपुर ब्लॉक एरिया के बीजेपी उम्मीदवार के साथ ब्लॉक ऑफिस में नॉमिनेशन के लिए पहुंचे तो वहां कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जाने से रोका।
यह भी पढ़ें: संविधान बचाओ अभियान में बोले राहुल गांधी, बीजेपी-RSS को इसे हाथ तक लगाने नहीं देंगे
Source : News Nation Bureau