कोलकाता में टीएमसी का नया नारा- बंगाल को अपनी बेटी चाहिए

ममता सरकार आसन्न विधानसभा चुनाव में अब इस नारे के सहारे बीजेपी समेत कांग्रेस-लेफ्ट की चुनौती का मुकाबला करेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने मां, माटी मानुष का नारा बुलंद किया था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Mamta Banerjee

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी ने दिया नया नारा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अपनी सरकार बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) से साम-दाम-दंड भेद से मुकाबला कर रहीं सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अब नया चुनावी नारा दिया है- बंगाल को बेटी वापस चाहिए. यानी ममता सरकार आसन्न विधानसभा चुनाव में अब इस नारे के सहारे बीजेपी समेत कांग्रेस-लेफ्ट की चुनौती का मुकाबला करेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मां, माटी मानुष का नारा बुलंद किया था. एक तरह से देखा जाए तो टीएमसी का यह चुनावी नारा बीजेपी को बाहरी बताने वाले अपने स्टैंड को ही पुख्ता करता है. यानी बाहरी ताकतों से निपटारे के लिए सूबे को उसकी अपनी बेटी की ही दरकार है. 

Advertisment

'बांग्ला नीजेर मेय के ई चाए'
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने नया चुनावी स्लोगन, 'बांग्ला नीजेर मेय के ई चाए' जारी किया है. इस नारे का मतलब है कि बंगाल अपनी बेटी को ही चाहता है. चुनावी सरगर्मी के बीच सुब्रत बख्शी, पार्थ चटर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, शुखेंदु शेखृ रॉय, काकोली घोष दस्तीदार और सुब्रत मुखर्जी ने टीएमसी के इस स्लोगन को जारी किया. टीएमसी के इस स्‍लोगन को पूरे राज्‍य में लगवाया गया है. ममता का नया स्लोगन बंगाल की बेटी वाले सेंटिमेंट से जुड़ा हुआ है. लंबे समय से बाहरी और भीतरी की राजनीति करते आ रही तृणमूल ने इस स्‍लोगन से एक बार फिर चुनाव में नई जान फूंक दी है. टीएमसी इस स्‍लोगन के जरिए ये बताने की कोशिश कर रही है कि ममता बंगाल की बेटी हैं और बीजेपी बाहरी शक्ति

यह भी पढ़ेंः बिहार में मैट्रिक परीक्षा रद्द होने से भड़के छात्र, पटना में जमकर बवाल

बीजेपी और टीएमसी में तेज हुई जंग
हालांकि जैसे-जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच दावों-प्रतिदावों समेत आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. इस बीच नेताओं की जबान फिसलने की भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि बीते दिनों अमित शाह ने अपनी दो दिवसीय बंगाल यात्रा के दौरान बिहार फॉर्मूले के अनुरूप महिलाओं को लुभाने का सियासी दांव चला है. उन्होंने कहा था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी ममता सरकार को आयुष्मान योजना और किसान सम्मान निधि के नाम पर ममता सरकार को घेरती आई है. एक लिहाज से बीजेपी के दिग्गज नेताओं के भाषणों का सार विकास और हिंदुत्व पर ही केंद्रित है.

यह भी पढ़ेंः बिहार फॉर्मूला पर बंगाल में दांव चल रहे अमित शाह, महिला बनेंगी ट्रंप कार्ड

अभिषेक बनर्जी भी बन रहे निशाना
इसके अलावा बीजेपी के निशाने पर ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के प्रभावशाली नेता अभिषेक बनर्जी भी हैं. भाई-भतीजावाद के नाम पर लगातार ममता-अभिषेक को घेर रही बीजेपी कोई भी मौका हमलावर होने का नहीं छोड़ रही है. य़हां यह भी गौर करने लायक बात है कि टीएमसी छोड़ कर बीजेपी का दामन थामने वाले अधिकांश नेताओं ने भी अभिषेक बनर्जी को मिल रही प्राथमिकता इस फेर में वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज किए जाने का ही आरोप ममता बनर्जी पर लगाया है. संभवतः यही वजह है कि गृह मंत्री अमित शाह 'बुआ-भतीजा' का जुमला उछाल भाई-भतीजावाद पर सत्तारूढ़ तृणमूल सरकार पर कटाक्ष करते आ रहे हैं. वह यह तक कहने से नहीं चूक रहे कि मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए है, ममता सरकार भतीजा कल्याण के लिए है.

HIGHLIGHTS

  • टीएमसी का नया चुनावी स्लोगन, 'बांग्ला नीजेर मेय के ई चाए' जारी
  • इसका हिंदी में अर्थ होता है-बंगाल को अपनी बेटी वापस चाहिए
  • बीजेपी भष्ट्राचार और भाई-भतीजावाद को लेकर है दीदी पर हमलावर

Source : News Nation Bureau

पीएम नरेंद्र मोदी कैलाश विजयवर्गीय ममता बनर्जी amit shah PM Narendra Modi अमित शाह चुनावी नारा बाहरी टीएमसी Outsider Bengal ko beti chahiye Election Slogan Kailash Vijayvargiya West Bengal बीजेपी BJP पश्चिम बंगाल Mamta Banerjee tmc
      
Advertisment