कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने खगरागढ़ धमाके मामले में बुरहान शेख को गिरफ्तार किया है। उसे कोलकाता के मोचीपाढ़ा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस को जानकारी मिली कि वो बीबी गांगुली स्ट्रीट स्थित एक होटल में है और इसी जानककारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे होटल के कमरे से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया, 'वो कुछ दिनों से वहां पर छुपा हुआ था। जानकारी के आधार पर हमने कार्रवाई करते हुए उसे होटल से गिरफ्तार किया है।'
बर्दवान जिले के खगरागढ़ में अक्टूबर 2014 में हुए धमाकों के बाद से ही शेख कानून की नज़रों से भाग रहा था। उस जांच एजेंसी एनआईए ने पर 3 लाख रुपए का ईनाम भी रखा गया था।
और पढ़ें: सीज़फायर उल्लंघन पर पाक ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया समन
हालांकि इस धमाके की जांच के दौरान एनआईए ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।
और पढ़ें: नीतीश के खिलाफ लड़ाई में शरद यादव गुट फिर पहुंचा चुनाव आयोग
Source : News Nation Bureau