खगरागढ़ धमाके का आरोपी बुरहान कोलकाता के होटल से गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने खगरागढ़ धमाके मामले में बुरहान शेख को गिरफ्तार किया है।

कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने खगरागढ़ धमाके मामले में बुरहान शेख को गिरफ्तार किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
खगरागढ़ धमाके का आरोपी बुरहान कोलकाता के होटल से गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने खगरागढ़ धमाके मामले में बुरहान शेख को गिरफ्तार किया है। उसे कोलकाता के मोचीपाढ़ा से गिरफ्तार किया है।

Advertisment

पुलिस को जानकारी मिली कि वो बीबी गांगुली स्ट्रीट स्थित एक होटल में है और इसी जानककारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे होटल के कमरे से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया, 'वो कुछ दिनों से वहां पर छुपा हुआ था। जानकारी के आधार पर हमने कार्रवाई करते हुए उसे होटल से गिरफ्तार किया है।'

बर्दवान जिले के खगरागढ़ में अक्टूबर 2014 में हुए धमाकों के बाद से ही शेख कानून की नज़रों से भाग रहा था। उस जांच एजेंसी एनआईए ने पर 3 लाख रुपए का ईनाम भी रखा गया था।

और पढ़ें: सीज़फायर उल्लंघन पर पाक ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया समन

हालांकि इस धमाके की जांच के दौरान एनआईए ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।

और पढ़ें: नीतीश के खिलाफ लड़ाई में शरद यादव गुट फिर पहुंचा चुनाव आयोग

Source : News Nation Bureau

West Bengal Khagragarh blast Police STF
      
Advertisment