/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/22/77-pandal.jpg)
सरस्वती पूजा के लिए तैयार किया गया पंडाल (फोटो ANI)
पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा के लिए तैयार एक पंडाल में आग लगाने का मामला सामने आया है। मामला हावड़ा के दासनगर इलाके में स्थित ग्रीन स्टार क्लब का है। यहां पर पिछले कई सालों से वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा होती आई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात यहां पर पंडाल तैयार करने का काम किया जा रहा था। रात करीब दो बजे लोग पूरी तरह से पंडाल में सजावट करके अपने घर चले गए। उपद्रवियों ने लोगों के जाने के बाद पंडाल में आग लगा दी।
आग लगने के बाद मौके पर लोग पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
Howrah (West Bengal): Pooja Pandal & idols of Goddess Saraswati set ablaze in Dasnagar's Baltikuri allegedly by some people whose liquor shops at the spot was closed by locals earlier #VasantaPanchamipic.twitter.com/mljIaCLbib
— ANI (@ANI) January 22, 2018
और पढ़ें: AAP विधायकों ने अयोग्यता पर रोक लगाने वाली याचिका वापस ली
बता दें कि यहां पर पिछले 25 सालों से हर साल बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है।
यहां के लोगों ने आरोप लगाया है कि सरस्वती पूजा के विरोध में यहां पर शराब की दुकान बंद कराई गई थी। पुलिस ने शक जताया है कि यह काम उन्ही लोगों का हो सकता है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
और पढ़ें: सीएम महबूबा ने दिए संकेत, दूसरी बार पथराव में शामिल लोगों को दिया जाएगा क्षमादान
Source : News Nation Bureau