पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा के पंडाल में लगाई आग, 25 साल से हो रहा था आयोजन

पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा के लिए तैयार एक पंडाल में आग लगाने का मामला सामने आया है। मामला हावड़ा के दासनगर इलाके में स्थित ग्रीन स्टार क्लब का है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा के पंडाल में लगाई आग, 25 साल से हो रहा था आयोजन

सरस्वती पूजा के लिए तैयार किया गया पंडाल (फोटो ANI)

पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा के लिए तैयार एक पंडाल में आग लगाने का मामला सामने आया है। मामला हावड़ा के दासनगर इलाके में स्थित ग्रीन स्टार क्लब का है। यहां पर पिछले कई सालों से वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा होती आई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार रविवार रात यहां पर पंडाल तैयार करने का काम किया जा रहा था। रात करीब दो बजे लोग पूरी तरह से पंडाल में सजावट करके अपने घर चले गए। उपद्रवियों ने लोगों के जाने के बाद पंडाल में आग लगा दी।

आग लगने के बाद मौके पर लोग पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

और पढ़ें: AAP विधायकों ने अयोग्यता पर रोक लगाने वाली याचिका वापस ली

बता दें कि यहां पर पिछले 25 सालों से हर साल बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है।

यहां के लोगों ने आरोप लगाया है कि सरस्वती पूजा के विरोध में यहां पर शराब की दुकान बंद कराई गई थी। पुलिस ने शक जताया है कि यह काम उन्ही लोगों का हो सकता है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

और पढ़ें: सीएम महबूबा ने दिए संकेत, दूसरी बार पथराव में शामिल लोगों को दिया जाएगा क्षमादान

Source : News Nation Bureau

West Bengal Goddess Idols goddess saraswati Ablaze Dasnagar pooja pandal
      
Advertisment