पश्चिम बंगाल: टीएमसी के मंत्री ने बीजेपी समर्थक को जड़ा थप्पड़

इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर आई है। कूचविहार में त्रिणमूल कांग्रेस रविंद्रनाथ घोष ने पोलिंगबूथ के बाहर एक बीजेपी समर्थक की पहचान होने पर उसके थप्पड़ जड़ दिया है।

इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर आई है। कूचविहार में त्रिणमूल कांग्रेस रविंद्रनाथ घोष ने पोलिंगबूथ के बाहर एक बीजेपी समर्थक की पहचान होने पर उसके थप्पड़ जड़ दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल: टीएमसी के मंत्री ने बीजेपी समर्थक को जड़ा थप्पड़

पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर आई है। कूचबिहार के बूथ संख्या 8/12 पर पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री रबिंद्र नाथ घोष ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया है। यह पूरी घटना कैमरे पर कैद हो गई है।

Advertisment

मंत्री द्वारा थप्पढ़ मारे जाने का वीडियो सामने आया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि जिस वक्त मंत्री ने थप्पड़ जड़ा पुलिस वहां मौजूद थी। 

वहीं इस पूरे मामले पर रबिंद्र नाथ घोष ने सफाई देते हुए कहा है कि ुन्होंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा। उन्होंने कहा,'बीजेपी का समर्थक बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा था। उसे पुलिस ने पकड़ रखा था लेकिन लोगों ने उसे जाने देने को कहा। टीएमएस ने किसी पर हमला नहीं किया।'

वहीं आसनसोल जिले के रानीगंज में बांसरा इलाके वोटिंग शुरू होने से पहले ही बम विस्फोट की घटना हुई है।

इसके अलावा बीरपारा में पोलिंग बूथ पर वोटरों को नहीं आने देने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं लगाया है।

बता दें 2019 लोकसभा चुनाव के पहले बंगाल में ये आख़िरी महत्वपूर्ण चुनाव है।

चुनाव के नतीजे 17 मई को आएंगे। इस चुनाव में तृणमूल, बीजेपी और लेफ्ट के बीच मुकाबला है।

Sujit Kumar Das Rabindra Nath Ghosh
      
Advertisment