पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर आई है। कूचबिहार के बूथ संख्या 8/12 पर पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री रबिंद्र नाथ घोष ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया है। यह पूरी घटना कैमरे पर कैद हो गई है।
मंत्री द्वारा थप्पढ़ मारे जाने का वीडियो सामने आया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि जिस वक्त मंत्री ने थप्पड़ जड़ा पुलिस वहां मौजूद थी।
#WATCH: On being identified, BJP supporter Sujit Kumar Das, was slapped by #WestBengal Minister Rabindra Nath Ghosh (in purple kurta) at Cooch Behar's booth no. 8/12 in presence of Police. #PanchayatElectionpic.twitter.com/9S2gyAoNQt
— ANI (@ANI) May 14, 2018
वहीं इस पूरे मामले पर रबिंद्र नाथ घोष ने सफाई देते हुए कहा है कि ुन्होंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा। उन्होंने कहा,'बीजेपी का समर्थक बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा था। उसे पुलिस ने पकड़ रखा था लेकिन लोगों ने उसे जाने देने को कहा। टीएमएस ने किसी पर हमला नहीं किया।'
BJP agent was trying to run away with ballot box, officers caught hold of him but people said let him go. I just drove people away using my hand, that's all. TMC hasn't attacked anyone: #WestBengal Minister Rabindra Nath Ghosh who was caught on cam slapping a BJP supporter pic.twitter.com/j6EvoK1wf7
— ANI (@ANI) May 14, 2018
वहीं आसनसोल जिले के रानीगंज में बांसरा इलाके वोटिंग शुरू होने से पहले ही बम विस्फोट की घटना हुई है।
इसके अलावा बीरपारा में पोलिंग बूथ पर वोटरों को नहीं आने देने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं लगाया है।
बता दें 2019 लोकसभा चुनाव के पहले बंगाल में ये आख़िरी महत्वपूर्ण चुनाव है।
चुनाव के नतीजे 17 मई को आएंगे। इस चुनाव में तृणमूल, बीजेपी और लेफ्ट के बीच मुकाबला है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us