/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/15/48-west-bengal.jpg)
प्रतीकात्मक चित्र
सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने 568 बूथ पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया है। बुधवार को 568 बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर से मतदान होगा।
बता दें कि सोमवार को 20 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के दौरान कई जगहों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई। इस दौरान 12 लोगों की जान चली गई है जिसमें से 6 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
West Bengal: 568 booths across various districts to undergo re-polling for #PanchayatElections tomorrow
— ANI (@ANI) May 15, 2018
चुनाव के दौरान हिंसा, हत्या और बूथ कैप्चरिंग के कई मामले सामने आए। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बदसलूकी और कैमरा तोड़ने की खबरें भी सामने आई। चुनाव के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस पूरे मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर दुख जताते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि बंगाल में जो कुछ भी हुआ, वह लोकतंत्र की हत्या है।
गौरतलब है कि सोमवार को हुए मतदान के दौरान नदिया जिले में मतदान केंद्र के भीतर जाने का प्रयास कर रहे एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की दक्षिण 24 परगना जिले के कुलटली में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
और पढ़ें: राहुल के कैंपेन के बावजूद कांग्रेस कर्नाटक चुनाव हारी, ये थी बड़ी वजह
Source : News Nation Bureau