प.बंगाल: अमित शाह की रैली में तोड़फोड़, विजयवर्गीय बोले- ममता बनर्जी को यह महंगा पड़ेगा

पश्चिम बंगाल के पूवी मेदिनीपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के पास वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई. जिसे लेकर सियासत गरमा गई है.

पश्चिम बंगाल के पूवी मेदिनीपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के पास वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई. जिसे लेकर सियासत गरमा गई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
प.बंगाल: अमित शाह की रैली में तोड़फोड़, विजयवर्गीय बोले- ममता बनर्जी को यह महंगा पड़ेगा

अमित शाह की रैली में तोड़फोड़, विजयवर्गीय बोले- ममता बनर्जी को यह महंगा पड़ेगा

पश्चिम बंगाल के पूवी मेदिनीपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के पास वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई. जिसे लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी  ने तृणमूल कांग्रेस को इसके पीछे बताया है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा, 'हम ममता जी (पश्चिम बंगाल) को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस प्रकार की कोशिश से बीजेपी का कार्यकर्ता ना डरने वाला है और ना ही झुकने वाला. ये ममता जी को बहुत महंगा पड़ेगा, ये मैं कहना चाहता हूं'

Advertisment

वहीं बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि टीएमसी हमारी ताकत से डर गया है इसलिए वे लोग हिंसा कर रहे हैं. दुर्भाग्यवश यह घटना पुलिस थाने के सामने हुई. इतना ही नहीं हमलावरों ने महिला कार्यकर्ता को भी नहीं बख्शा गया.

वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी से फोन से बातचीत की और कहा कि उपद्रवियों को हिरासत में लिया जाए. 

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने पूछा, 'बंगाल को क्या हुआ है? 'शोनार बांग्ला' कहां गया? सब बंगाल की तरफ देख रहे हैं.'

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता रथ यात्रा लेकर बंगाल के घर-घर तक संपर्क करना चाहते थे, लेकिन बंगाल की सरकार ने हमें बंगाल की जनता से मिलने नहीं दिया. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता बंगाल की जनता के घर-घर जाकर लोकतंत्र की स्थापना करने का काम करेगा.

इसे भी पढ़ें: देश में कांग्रेस और ओडिशा में बीजेडी की वजह से गरीबों को नहीं मिला फायदा: अमित शाह

इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल में हो रहे कार्यकर्ताओं की हत्या पर भी जमकर ममता सरकार को निशाने पर लिया. अमित शाह ने कहा,' बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या क्यों होती है? उनका गुनाह क्या है? उनका गुनाह इतना ही है कि ममता दीदी की सरकार में हुए भ्रष्टाचार का हम विरोध करते है. TMC द्वारा बम धमाकों का हम विरोध करते है. इसीलिए हमारे कार्यकताओं की हत्या हो रही है.

Source : News Nation Bureau

amit shah Mamata Banerjee Kailash Vijayvargiya loksabha election 2019 Amit Shah in West Bengal
      
Advertisment